जब ऋषि कपूर ने राजीव कपूर को तीनों भाईयों में बताया था सबसे उम्दा कलाकार, जानिए वो किस्सा
राजीव कपूर के बड़े भाई ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी पर आधारित एक किताब में कहा था कि राजीव तीनों भाईयों में सबसे उम्दा कलाकार हैं.
![जब ऋषि कपूर ने राजीव कपूर को तीनों भाईयों में बताया था सबसे उम्दा कलाकार, जानिए वो किस्सा When Rishi Kapoor told Rajiv Kapoor among the three brothers the best artist know the story जब ऋषि कपूर ने राजीव कपूर को तीनों भाईयों में बताया था सबसे उम्दा कलाकार, जानिए वो किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10185923/pjimage-20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर का कल हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. राजीव कपूर के बड़े भाई ऋषि कपूर ने अपनी लिखी एक किताब में कहा था कि राजीव तीनों भाईयों में सबसे उम्दा कलाकार हैं.
दरअसल, साल 2020 में ऋषि कपूर का कैंसर के चलते निधन हो गया था. उन्होंने अपने इस कैंसर की लड़ाई से पहले एक किताब खुल्लम खुल्ला लिखी थी जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किये थे. उन्होंने अपने भाईयों के साथ रिश्तों के बारे में भी बात इस किताब में की है. उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता तीनों भाईयों में सबसे अच्छा रणधीर कपूर से था जो उनसे उम्र में 5 साल बड़े है. उन्होंने बताया कि राजीव कपूर के उनका रिश्ता हिचकिचाहत वाला था. वो अपने मन की बात उनके सामने आसानी से नहीं रख पाते थे.
उन्होंने इस किताब में बताया था कि उन्हें बहुत बुरा लगता था कि राजीव को इस फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली. उन्होंने कहा कि, "राजीव खुद अपनी काबलियत से अंजान थे. वो हम तीनों भाइयों में सबसे उम्दा कलाकार थे." ऋषि कपूर ने बताया कि राजीव बेहद सुरीला पियानो बजाते थे जबकि उन्होंने कभी पयानो बजाना सीखा ही नहीं था.
ऋषि कपूर ने इस किताब में राजीव की फिल्मों की एडिटिंग स्किल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि, "राजीव को कभी खुद महसूस ही नहीं हुआ कि वो कितना टेलेंटेड हैं."
यह भी पढ़ें.
Oscar 2021: ऑस्कर से रेस से बाहर हुई मलयाली फिल्म Jallikattu
एक्ट्रेस Anita Hassanandani बनी मां, पति Rohit Reddy ने फैंस को दी बेटा होने की खुशखबरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)