Rishi Kapoor Wants to Quit Acting: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर एक सफल एक्टर तो थे ही साथ ही उनका फैन बेस भी काफी बड़ा था. लेकिन किसी भी सुपरस्टार की जिंदगी में सक्सेस और फेलियर सभी की अपनी जगह होती है. ऋषि कपूर जो कि स्क्रीन पर अपनी रोमांटिक इमेज के लिए मशहूर थे, ने एक बार एक्टिंग को अलविदा कहने का मन बना लिया था. हालांकि उनके इसके पीछे की वजह उनकी किसी फिल्म का फ्लॉप होना नहीं बल्कि कुछ और था. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया था कि एक वक्त पर वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे. 2010 में एक प्रमुख वेबसाइट के साथ बातचीत में, ऋषि कपूर ने कहा कि वह 25 साल तक एक 'हीरो' के रूप में काम करते-करते थक गए थे, भले ही वह बड़े हो रहे थे और वजन बढ़ा रहे थे. उन्होंने कहा कि वह फैंसी स्वेटर पहनकर पेड़ों के चारों ओर दौड़ते, लड़कियों का पीछा करते-करते थक गए थे.


नीत कपूर की सलाह ने दी करियर को नई उड़ान


जब उन्होंने अपनी पत्नी नीतू से इस बारे में बात की, तो उन्होंने सुझाव दिया कि क्योंकि अब उन्हें अपने काम में मजा नहीं आ रहा है और वो इसे इंजॉय नहीं कर रहे हैं तो उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए. ऋषि ने उनकी सलाह मानी और कई प्रोजेक्ट्स से खुद को अलग कर लिया, साथ ही उन फिल्मों का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया.


हालांकि, उनके इस फैसले का असर ये हुआ कि उन्हें अब इंडस्ट्री में अलग तरह के रोल्स ऑफर होने लगे. इसके बाद ऋषि कपूर राजू चाचा और कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसी फिल्मों में नजर आए. इसके बाद उन्होंने रोमांटिक हीरो के रोल्स छोड़कर अपनी उम्र के हिसाब से फिल्में साइन करना शुरू कर दिया. यहां बता दें कि ऋषि कपूर की आखिरी रिलीज 'शर्मा जी नमकीन' थी जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई. 


यह भी पढ़ें- Dhoom में बिकिनी पहनने की इजाजत लेने डरी-सहमी जब हेमा मालिनी के पास पहुंची थीं देओल, तो ऐसा था मां का रिएक्शन