Saif Ali Khan Apologized To Amrita Singh: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पति हैं और दोनों की शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशनुमा चल रही है. सैफ की करीना दूसरी पत्नी हैं, उनसे पहले अमृता सिंह (Amrita Singh) उनकी बेगम हुआ करती थीं लेकिन तलाक के बाद दोनों अलग हो गए. अमृता के साथ लंबे अफेयर के बाद सैफ ने शादी रचाई थी. दोनों की उम्र में लंबा फासला था लेकिन 13 साल तक ये शादी काफी अच्छे से चली. आज बेशक ये अलग हो गए हैं लेकिन उनके प्यार के किस्से समय-समय पर सुनने को मिलते रहते हैं.
जब सैफ ने मांगी थी अमृता सिंह से माफी
सैफ अली खान और अमृता सिंह को पहली नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया था. अमृता सैफ से 13 साल बड़ी थीं, बावजूद इसके इनके प्यार में कोई कमी नहीं थी. दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और 1991 में दोनों ने धूमधाम से शादी रचा ली. शादी के बाद का इनका एक किस्सा आज भी लोग सुनकर मुस्कुरा देते हैं, जब सैफ ने अपनी एक गलती के लिए कैमरे के सामने अमृता से माफी मांगी थी.
दिलचस्प थी अमृता और सैफ की प्रेम कहानी
दरअसल हुआ कुछ ऐसा था, सैफ नाइट क्लब गए थे. यहां सैफ ने दो महिला फैंस के साथ डांस किया, लेकिन इस बात से नाराज उन दोनों लड़कियों में से एक के ब्वॉयफ्रेंड की सैफ से बहस हो गई और उस लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने सैफ को मुक्का मार दिया. हालांकि सैफ ने इस बात को आगे नहीं बढ़ने दिया, ताकि मामला मीडिया तक ना पहुंचे. हालांकि बाद में सैफ को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने कैमरे के सामने अमृता सिंह से इस बात की माफी मांगी. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि वो कोशिश करेंगे कि इस तरह की चीजें अब आगे ना हों.
बता दें, जब अमृता सिंह (Amrita Singh) से सैफ की पहली मुलाकात हुई थी, तब वो महज 21 साल के थे और अमृता 33 की. दोनों के आज दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. तलाक के बाद दोनों बच्चे अमृता सिंह के साथ रहते हैं लेकिन अपने बच्चों की जिम्मेदारी ये दोनों ही देखते हैं.
ये भी पढ़ें: