Kareena Kapoor Kissing Scene: स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स हमेशा से ही एक नाजुक विषय रहा है, विशेष रूप से हिंदी फिल्मों की बात करें. वहीं, ये मामला और भी संजीदा हो जाता है जब ये रियल लाइफ पार्टनर्स के बीच हो. कॉफी विद करण के एपिसोड में सैफ अली खान और करीना कपूर पहुंचे थे, हालांकि उस दौरान उन दोनों की शादी नहीं हुई थी और वो केवल एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उस दौरान दोनों की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म था. इसी एपिसोड के दौरान दोनों ने ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की थी.


ऑनस्क्रीन नहीं करेंगे इंटीमेट सीन


इस दौरान करण जौहर ने इस जोड़ी से पूछा कि क्या यह कभी उनके बीच एक मुद्दा बन जाता है जब उन दोनों को अन्य अभिनेताओं के साथ इंटीमेट सीन करते हैं तो करीना ने कहा कि दोनों के बीच इस बारे में चर्चा हुई है और उन्होंने पहले उन्हें एक उचित चेतावनी दी थी. 2009 की रिलीज़ कम्बख़्त इश्क में करीना ने अक्षय के साथ किसिंग सीन शूट किया था.


उन्होंने कहा, "हम जो कुछ भी करते हैं उसके साथ बहुत खुले हैं. मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि फिल्म में यही है, मैंने इसका मसला बनने से पहले ही बता दिया था. उन्होंने कहा 'सुनो यह तुम्हारा काम है,' लेकिन उसके बाद हम दोनों ने बात की और फैसला किया ..." इस पर सैफ ने कहा, "स्क्रीन पर यह नहीं करना है." इसके बाद करीना ने कहा कि "यह आपको परेशान करता है, आप उस तनाव को नहीं चाहते हैं."


रानी मुखर्जी के साथ था सबसे खराब किस


इस बीच, सैफ ने स्क्रीन पर 'सबसे खराब किस' को याद किया, जिसे उन्होंने 'हम तुम' में रानी मुखर्जी के साथ साझा किया था और कहा, "यदि आप पूरे रास्ते नहीं जा सकते हैं, तो आपको थोड़ा सा रास्ता नहीं जाना चाहिए" जबकि " लवमेकिंग एक अलग तरह की कला है. बाद में, सैफ और करीना दोनों ने लव आज कल से दीपिका पादुकोण के साथ अपने किस को लेकर हल्की-फुल्की हंसी-ठिठोली की.


सैफ ने सीन का बचाव करते हुए कहा, 'इतना छोटा सा किस था, कम्बख्त इश्क का किस कट गया, नहीं तो पता नहीं मैं यहां बैठा भी होता या नहीं.' फिर करीना मुस्कुराईं और इस मामले पर अपनी चर्चा समाप्त करते हुए कहा, "ठीक है, इस बारे में कोई तर्क नहीं है." सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें कुर्बान, टशन और एजेंट विनोद शामिल हैं.


Drishyam 2 और Bhediya' की सक्सेस पर बेहद खुश हैंं वरुण धवन और अजय देवगन, ट्वीट कर एक्टर्स ने दी एक-दूसरे को बधाई