जब Saif Ali Khan ने तलाक के बाद Amrita Singh को दिए थे 5 करोड़ रुपये, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
जब साल 2004 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) अलग हुए थे, तो दोनों के तलाक को लेकर खूब चर्चा हुई थी.
![जब Saif Ali Khan ने तलाक के बाद Amrita Singh को दिए थे 5 करोड़ रुपये, एक्टर ने खुद किया था खुलासा When Saif Ali Khan Revealed He Had Paid 5 Crore Alimony To Ex Wife Amrita Singh Post Divorce In 2004 जब Saif Ali Khan ने तलाक के बाद Amrita Singh को दिए थे 5 करोड़ रुपये, एक्टर ने खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/80774c4e9c602998b04e8c4bddb15903_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Revealed He Had Paid 5 Crore Alimony To Amrita Singh: बॉलीवुड में अब तक बहुत सी प्रेम कहानी बनी हैं, न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रीयल लाइफ में भी कई मशहूर प्रेम कहानियां हुई हैं. हालांकि, कई लव स्टोरीज़ का अंत अच्छा नहीं होता. हमने बी-टाउन की कई बड़ी शादियों को बड़ी कीमत पर खत्म होते देखा है, जिससे साबित होता है कि दिल टूटना भी काफी महंगा हो सकता है. वहीं, जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लिया था तो इसके लिए उन्हें अमृता को गुजारा भत्ता के तौर पर मौटी रकम देनी पड़ी थी.
View this post on Instagram
दरअसल, सैफ अली खान और अमृता सिंह साल 1991 में शादी के बंधन में बंध गए लेकिन इस शादी ने साल 2004 में दम तोड़ दिया और दोनों अलग हो गए. 13 साल की शादी और दो बच्चों के बाद, सैफ और अमृता ने तलाक लेने का फैसला किया. लेकिन इस तलाक ने सैफ अली खान को परेशान कर दिया था. इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. साल 2005 में एक इंटरव्यू के दौरान, सैफ अली खान ने अमृता सिंह को दिए गुजारा भत्ता का खुलासा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था, 'मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, जिसमें से मैं पहले ही उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपये दे चुका हूं. मैं अपने बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये देता रहूंगा. मैं शाहरुख खान नहीं हूं. मेरे पास उतना पैसा नहीं है. मैंने उससे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे दे दूंगा और मैं दूंगा'.
View this post on Instagram
इसके अलावा सैफ ने उस दौरान ये भी बताया कि वह अपने बच्चों के लिए कैसे बचत कर रहे थे, सैफ ने कहा, 'मैंने जो भी एड, स्टेज शो और फिल्मों से कमाया है, वो मेरे बच्चों के लिए जा रहा है. मेरे पास पैसे नहीं हैं. हमारा बंगला बच्चों और अमृता के लिए है. मेरे जाने के बाद भी इस बात पर कोई आपत्ति नहीं करेगा. मैं अमृता के साथ कोई झगड़ा नहीं चाहता. वह मेरी लाइफ का अहम हिस्सा थी और रहेगी. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे और वो खुश रहें. जहां सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी तो वहीं, अमृता आज भी अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ खुशी से रह रहे हैं.'
यह भी पढ़ेंः
जब Amrita Singh ने कहा था- बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)