(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब सुपरस्टार के पिता ने नशे में किया था ऐसा कारनामा, चर्चा में आ गया था अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' का पोस्टर
Amitabh Bachchan Zanjeer: एक मशहूर राइटर ने नशे में धुत्त होकर ऐसा कारनामा कर दिया था, जिससे अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' के पोस्टर्स चर्चा में आ गए थे. ये बहुत पुराना और दिलचस्प मामला है.
Amitabh Bachchan Zanjeer: सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) अपने दौर के मशहूर राइटर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. 'जंजीर', 'दीवार', 'काला पत्थर', 'शोले' जैसी मूवीज़ को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. शुरुआत में दोनों स्टार राइटर्स को फिल्म के पोस्टर पर क्रेडिट नहीं मिलता था, फिर सलीम खान ने एक ऐसा जुगाड़ लगाया, जिससे पूरे मुंबई में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का पोस्टर चर्चा में आ गया था.
प्रोड्यूसर ने क्रेडिट देने से कर दिया था मना
सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' की स्क्रिप्ट लिखी थी. इसका निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था और प्रोड्यूसर भी वो ही थे. कुछ समय पहले जावेद अख्तर ने अरबाज खान के चैट शो द इंविंसिबल्स में खुलासा किया कि कैसे उनका और सलीम खान का नाम 'जंजीर' के पोस्टर्स पर लिखा गया था. उन्होंने बताया, 'एक दिन हमने प्रकाश मेहरा से कहा कि फिल्म के पोस्टर्स में हमारा नाम भी होना चाहिए. उन्होंने मना कर दिया और कहा कि राइटर्स का नाम? ऐसा होता है कभी?'
View this post on Instagram
सलीम खान ने नशे में किया था कारनामा
जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'एक दिन सलीम खान नशे में थे और उनके दिमाग में एक आइडिया आया. सलीम साहब ने प्रोडक्शन के एक लड़के को दो जीप और पेंट लेकर बुलाया और कहा कि पूरी मुबंई में जंजीर के जितने भी पोस्टर्स लगे हैं, सब पर रिटन बाय सलीम-जावेद लिख दो. ये आइडिया सलीम साहब का ही था. अगली सुबह पता चला कि हमारा नाम पोस्टर्स में अमिताभ बच्चन की नाक, जया के चेहरे और प्राण के माथे पर लिखा हुआ है. सबने चुप्पी साध रखी थी. उसके बाद हमें फिल्मों के पोस्टर्स में क्रेडिट मिलना शुरू हो गया था.
चमकी उठी थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'जंजीर' (Zanjeer) साल 1973 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस मूवी ने ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. 'जंजीर' की सक्सेस ने अमिताभ बच्चन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था और उनके करियर को नई उड़ान दी थी. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को 'एंग्री यंग मैन' का टैग मिला था.
यह भी पढ़ें- जब 1 ऊंट की वजह से Sunil Dutt हो गए थे बेहद गुस्सा, तुरंत बंद कर दी थी फिल्म की शूटिंग, 50 साल पुराना है किस्सा