Salman Khan Fan Attacked On Him: मौजूदा समय में धमकी भरे ईमेल को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से सलमान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री के भाईजान पर एक बार हमला हो चुका है, जो किसी और ने नहीं उनके फैन ने किया था. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या बात थी जो सलमान के फैन ने उनकी पीठ पर डंडा दे मारा.


सलमान पर फैन ने किया हमला
सलमान खान इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं, जिनके चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है. वहीं सलमान के कुछ फैंस ऐसे हैं जो उनके लिए कुछ भी कर गुजर जाने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन एक बार सलमान ने अपने एक क्रेजी फैंस का किस्सा सुनाया. दरअसल साल 2019 में सलमान अपने तीनों भाई और फिल्ममेकर्स अरबाज खान और सोहेल खान के साथ फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल में पहुंचे. उस दौरान सलमान के भाई सोहेल ने बताया कि 'काफी समय पहले की बात है कि मेरे घर ग्लैक्सी अपॉर्टमेंट के बाहर के कुछ लड़के जो कि भाई के फैंस थे खड़े हुए थे जो कि अटेंशन पाने के लिए भाई को गालियां दे रहे थे'.


'मैंने उनमें से एक लड़के से पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो वे लड़के मेरे पर ही भड़क और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सलमान भाई आए तभी एक लड़के ने उनकी पीठ पर जोर से डंडा दे मारा. लेकिन बाद में वो काफी पीटे गए.  उसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उनकी अक्ल ठिकाने लगाई.'. 



इस फिल्म में दिखेंगे सलमान खान
फैंस को सलमान खान की फिल्मों को इंतजार बड़ी ही बेसब्री से रहता है. मालूम हो कि सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 24 अप्रैल को रिलीज होनी है. इसके बाद इसी साल सलमान की टाइगर 3 (Tiger 3) भी रिलीज की जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, एक्ट्रेस को टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप