Rani Mukerji Trivia: फिल्म राजा की आएगी बारात (Raja Ki Aayegi Baraat) से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाली रानी मुखर्जी को फिल्म जगत (Film Industry) में उनकी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) के लिए जाना जाता है. रानी मुखर्जी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं. हालांकि रानी मुखर्जी 16 साल की ही उम्र में फिल्मों में एंट्री करते-करते रह गई थीं. आइए जानते हैं किस वजह से उस वक्त रानी मुखर्जी का फिल्मी सफर शुरू नहीं हो सका था.


सलीम खान ने दिया था फिल्म का ऑफर


रानी मुखर्जी अपने फिल्मी सफर में हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं. रानी मुखर्जी के अंदर छिपी हुई कला पर सबसे पहली नजर सलमान खान के पिता सलीम खान की पड़ी थी. रानी जब महज सोलह साल की थीं तो सलीम खान ने उन्हें फिल्म 'आ गले लग जा' में काम करने का ऑफर दिया था. उस वक्त रानी मुखर्जी 10वीं की स्टूडेंट थीं. रानी के पिता ने उनकी कम उम्र का हवाला देकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. 'आ गले लग जा' साल 1994 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ की गई थी.


यादगार किरदार


वैसे तो रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बहुत से यादगार रोल अदा किए हैं, लेकिन फिल्म हम तुम (Hum Tum) में किया गया रेहा प्रकाश का रोल, फिल्म वीर जारा (Veer Zaara) में सामिया सिद्दीकी का किरदार हो और पहेली (Paheli) का लच्छी का रोल उनके फैंस को आज भी याद है. इसके साथ रानी मुखर्जी का फिल्म ब्लैक (Black) में निभाए गया  Michelle McNally का रोल सबसे यादगार है. रानी ने इस किरदार को अपनी दमदार एक्टिंग से अमर कर दिया. इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को जमकर तारीफें मिली थीं.


ये भी पढ़ें-


Video: बेहद बिंदास लुक में कसीनो पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, मुन्‍नी बदनाम पर डांस कर लूट ली महफिल


Money Laundering Case: पहचान छुपाने के लिए जैकलीन ने लिया ऐसे कपड़ों का सहारा, वकीलों के घेरे में कोर्ट से निकलीं