(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Salman Khan: जब 'मां' के चक्कर में 'बाजीगर' बनते-बनते रह गए सलमान खान, पहली बार इस तरह विलेन बने थे शाहरुख
Bollywood Gossips: शाहरुख-सलमान की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही बॉलीवुड की सुर्खियों में रह चुकी हैं. आज हम आपको दोनों से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं.
Salman Khan Baazigar: शाहरुख और सलमान खान की जोड़ी हर बार दर्शकों ने बेहद पसंद की है. पहले दोनों करण अर्जुन में साथ नजर आए थे. वहीं, अब शाहरुख खान की पठान में सलमान के कैमियो ने समा बांध दिया. हालांकि, क्या आपको पता है कि एक फिल्म ऐसी भी रही, जो सलमान खान के पास आते-आते शाहरुख खान की झोली में चली गई और उनकी किस्मत चमक गई. आइए उस किस्से से रूबरू होते हैं...
बाजीगर और सलमान का कनेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर भले ही 1993 में रिलीज हुई, लेकिन उसका डायलॉग 'जीतकर हारने वाले को बाजीगर कहते हैं' आज भी लोग यदा-कदा इस्तेमाल कर ही लेते हैं. शाहरुख के करियर में मील की पत्थर साबित हुई इस फिल्म से सलमान खान का भी गहरा कनेक्शन है. दरअसल, पहले यह फिल्म सलमान खान को ऑफर की गई थी, लेकिन 'मां' की वजह से वह बाजीगर नहीं बन पाए. आइए जानते हैं कि सलमान खान और इस फिल्म के बीच में 'मां' कैसे आई.
फिल्म के लिए पहली पसंद थे सलमान
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं बाजीगर के लिए पहली पसंद सलमान खान थे. इसके बाद भी फिल्म का मुख्य किरदार निभाने की जिम्मेदारी शाहरुख खान को मिली. दरअसल, इस किस्से का जिक्र सलमान खान ने खुद द कपिल शर्मा शो में किया था. उन्होंने बताया था, 'अब्बास और मस्तान मेरे पास 'बाजीगर' का ऑफर लेकर आए थे. कहानी सुनने के बाद मुझे किरदार नेगेटिव लगा. ऐसे में मैंने और पापा सलीम खान ने उनसे फिल्म में मां का किरदार जोड़ने के लिए कहा. अब्बास और मस्तान दोनों भाइयों ने इस पर विचार करने के लिए कहा और चले गए.
'मां' की वजह से नहीं मिली फिल्म
सलमान खान ने बताया, 'कुछ समय बाद पता चला कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए शाहरुख खान को चुन लिया गया है. साथ ही, फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली. इसके बाद अब्बास और मस्तान ने फिल्म देखी और वह डिमांड पूरी कर दी, जिसके बारे में सलीम खान और सलमान खान ने सलाह दी थी. दरअसल, शूटिंग पूरी होने के बाद अब्बास और मस्तान ने फिल्म में मां का किरदार जोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने सलमान खान को फोन करके बताया था कि हमने इस फिल्म में मां का कैरेक्टर डाल दिया है.' हालांकि, तब तक फिल्म बनकर तैयार हो चुकी थी और सलमान खान इस मूवी का हिस्सा बनते-बनते रह गए.