Baba Siddique Death: मुंबई में बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचने वाली हस्तियों में सलमान खान सबसे आगे थे. सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बीच दोस्ती, नजदीकियां बहुत पुरानी हैं. दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े नजर आते थे. यहां तक की पीएम मोदी के सामने एक वक्त सलमान खान बाबा सिद्दीकी को सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटे थे. बता दें कि शनिवार को मुंबई में तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. 


दस साल पहले सलमान ने की थी तारीफ
करीब दस साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे उस वक्त सलमान खान उनसे मिलने अहमदाबाद गए थे. इसी दौरान उन्होंने पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया में बातचीत के दौरान बाबा सिद्दीकी का सपोर्ट किया था. 


सलमान खान ने कहा था- आपके लिए बेस्टमैन मोदी साहेब हैं बेस्टमैन, मेरी जो सीट हैं वहां बाबा सिद्दीकी, प्रिया दत्त बेस्टमैन हैं. आप अपने बेस्टमैन, इंसान को वोट दें, मैं अपने लोगों को वोट दूंगा. हमें दुआ करनी चाहिए हमेशा की बेस्टमैन जीते.  






सलमान खान जब ये बोल रहे थे तो उनके बगल में पीएम मोदी भी खड़े थे. पीएम मोदी ये बात सुनकर हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बता दें कि उस वक्त बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के नेता थे. वो मुंबई के बांद्रा सीट से कई बार विधायक रह चुके थे, इसके साथ ही वो महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री भी थे. फिलहाल बाबा सिद्दीकी अजीत पवार की एनसीपी गुट में नेता थे. कुछ हफ्तों के बाद ही महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उससे ठीक पहले इस हत्याकांड से राजनीतिक हलके में भी काफी तनाव है. 


शूटिंग छोड़ दोस्त के लिए आए थे सलमान
वहीं शनिवार की शाम गोली मारे जाने की खबर मिलते ही सलमान खान अपनी शूटिंग छोड़कर अस्पताल पहुंचे थे. सलमान खान के अलावा संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे भी मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. 


बता दें कि शाहरुख खान ने भी बाबा सिद्दीकी को अपना दोस्त बताया था.


ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या से सदमे में रितेश देशमुख, कहा- जघन्य अपराध करने वालों को ना छोड़ा जाए