जब सलमान खान ने मजबूरी में पहनी बिकिनी, इस फिल्म के सीन के लिए भाईजान ने उठाया ये कदम
Salman Khan Bikini: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान खान एक फिल्म में बिकिनी पहन चुके हैं.
![जब सलमान खान ने मजबूरी में पहनी बिकिनी, इस फिल्म के सीन के लिए भाईजान ने उठाया ये कदम When Salman khan put on bikini for baaghi film read here जब सलमान खान ने मजबूरी में पहनी बिकिनी, इस फिल्म के सीन के लिए भाईजान ने उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/8441bdd2622b08ae256865aa05eda3591681046534062453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Bikini Scene: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए सलमान खान काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं सलमान का नाम उन चुनिंदा एक्टर में शुमार है, जो फिल्मों में किसी भी तरह के इंटीमेट सीन करने से परहेज करते हैं. लेकिन क्या आपको ये मालूम हो कि सलमान खान ने खुद एक बार अपने फिल्मी करियर में एक फिल्म में बिकिनी पहनी थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि सलमान ने किस फिल्म के लिए ऐसा किया.
इस फिल्म में सलमान खान ने पहनी बिकिनी
साल 1990 में सलमान खान की फिल्म 'बागी' आई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने एक सीन किया था, जिसमें वह कॉलेज में बिकिनी पहने हुए नजर आए. काफी समय पहले सलमान खान ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में शिरकत की थी. इस दौरान सलमान ने फिल्म 'बागी' के बिकिनी सीन को लेकर चर्चा की. सलमान ने बताया कि- 'हमने एक इंग्लिश फिल्म देखी थी, उसके सीन को हमने बागी में रखा.
अब वो नहीं कर सकते हैं क्योंकि कॉपी राइट का मसला आता है.सीन में ये था कि मुझे कॉलेज में बिकिनी पहन के भागना था. लेकिन हुआ कुछ ऐसा की फिल्म के सेट के अलावा रियल पब्लिक भी वहां आ गई और मेरे पीछे-पीछे वो भागने लगे, वह पल मेरी लाइफ का सबसे खराब था और उसके बाद मुझे इतना शर्म से लाल होना पड़ा था कि हद से ज्यादा. वो हॉलीवुड फिल्म के सीन को लेने के चक्कर में मजबूरी में वो गया और मैं आज भी उसके लिए शर्मिंदा हूं.'
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान खान
इसके अलावा बात की जाए सलमान खान के वर्कफ्रंट के बारे में तो आने वाले समय में सलमान की दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं. मालूम हो कि 21 अप्रैल को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज होगी. इसके बाद भाईजान की मोस्ट पॉपुलर 'टाइगर 3' भी दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)