बॉलीवुड के किंग कहलाए जाने वाले शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan)ने अपनी जिंदगी और करियर के शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया है. 'फौजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख के करियर ने तब करवट ली जब 'बाज़ीगर' में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. इस फिल्म में भले ही किंग खान का नेगेटिव रोल था, लेकिन उनकी एक्टिंग का जादू सबके ऊपर चला. 'बाज़ीगर' के लिए शाहरुख को फिल्म फेयर 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. बल्कि प्रोड्यसूर तो इसमें सलमान खान (Salman Khan) या अनिल कपूर (Anil Kapoor) को लेना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी.


पिंकविाल को दिए एक इंटरव्यू में 'बाजीगर' के प्रोड्यूसर रतन जैन ने बताया था, 'हम अनिल कपूर या सलमान खान को लेना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन सकी. कुछ लोग ऐसे थे जो ख़ुद ये फिल्म करना चाहते थे लेकिन वो हमारे बिल में फिट नहीं हुए. 'दीवाना' तब तक रिलीज़ नहीं हुई थी और हमारे पास फिल्म के म्यूजकि राइट्स थे. मैंने उसके कुछ हिस्से देखे और शाहरुख खान से बहुत इम्प्रेस हुआ. फिर मैंने अपने निर्देशकों को उनका नाम सजेस्ट किया और आगे बढ़ने का फैसला किया.'


'मैं उनसे पहली बार सी रॉक होटल में पूल के किनारे मिला था. मैंने उन्हें सिर्फ एक लाइन कही और उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, मैं सबसे अच्छा करूंगा, केवल मैं ही सबसे अच्छा कर सकता हूं. वो बहुत कॉन्फीडेंट थे और पहली मुलाकात में ही सब कुछ तय हो गया था. वो कहानी भी नहीं सुनना चाहता थे, क्योंकि उन्होंने वो फिल्म देखी थी जिसने 'बाजीगर ए किस बिफोर डाइंग' को प्रेरित किया था.'






ऑफ स्क्रीन माधुरी दीक्षित के साथ कैसा बिहेव करते थे मिथुन चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने सुना किस्सा