'हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है'- जब विवेक ओबेरॉय के लिए सलमान खान ने कही थी ये बात
Salman Khan On Vivek Oberoi: सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच सालों पहले जमकर विवाद हुआ था. विवेक ने सलमान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें शराब पीकर कई सारे कॉल्स किए और धमकी दी.
Salman Khan Vivek Oberoi Controversy: सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच सालों पहले हुआ विवाद किसी से छुपा नहीं है. विवेक और सलमान के बीच ऐश्वर्या राय को एकर खूब कहासुनी हुई थी. उन दिनों ऐश्वर्या विवेक को डेट कर रही थीं. सलमान को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने विवेक को एक रात कॉल करके जमकर खरी खोटी सुनाई. कुछ साल पहले जब सलमान खान रजत शर्मा के शो आप की अदालत पर पहुंचे थे, तब उन्होंने विवेक को लेकर कुछ बातें कही थीं.
'हर चीज की होती है एक्सपायरी डेट'
सलमान के साथ बीतचीत में रजत शर्मा कहते हैं कि उन्होंने अभिनेक बच्चन को गले लगाया, शाहरुख खान को गले लगाया लेकिन विवेक ओबेरॉय को गले नहीं लगाया. इस पर सलमान खान कहते हैं, "सर हर एक चीज की एक्सपायरी डेट होती है. मुझे लगता है कि एंगर और बाकी चीजों के लिए भी एक्सपायरी डेट होनी चाहिए. ये नहीं कहूंगा कि मैं कभी उनको (विवेक ओबेरॉय) जाके उनसे हाथ मिलाऊंगा या उनसे कभी बात करूंगा. वो करना भी चाहेंगे तो मैं दूर ही हट जाऊंगा, लेकिन मेरा उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है".
सलमान अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं, "उन्होंने काफी फिल्म मेरे दोस्त यार के साथ भी की है. मैंने कभी ये भी नहीं कहा है कि मत लो. मुझे ये कभी प्रॉब्लम नहीं थी. बात बस इतनी है कि अगर मैं किसी से मिलने या फिर हाथ मिलाने से कंफर्टेबल नहीं हूं तो मैं बस आगे बढ़ जाता हूं". इसके बाद रजत शर्मा ने कहा कि उन्होंने आपसे पब्लिकली हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी. जिस पर सलमान ने कहा, "मुझे ये सब थोड़ा अजीब लगता है". गौरतलब है कि जब विवेक का ऐश्वर्या से ब्रेकअप हो गया था, तब उन्होंने एक अवार्ड फंक्शन में सलमान से सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. हालांकि सलमान ने इसके बाद भी उन्हें माफ नहीं किया था.
ये भी पढ़ें:
जब शाहरुख की इस बात से परेशान होने लगी थीं गौरी ख़ान, किंग खान ने कहा था- 'मैं 44 साल का हूं इतना तो हैंडल कर लूंगा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)