जब ब्रेकअप के 8 साल बाद सलमान खान ने सरेआम लिया ऐश्वर्या राय का नाम, इस वजह से किया एक्ट्रेस का जिक्र
Salman Khan-Aishwarya Rai: सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश से ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने उनका जिक्र किया था.
Salman Khan On Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. बी टाउन की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ सलमान खान की प्रेम कहानी और ब्रेकअप के किस्सों को आपने काफी सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस से ब्रेकअप के लगभग 8 साल बाद सलमान खान ने सरेआम ऑन स्क्रीन ऐश्वर्या राय के नाम का जिक्र किया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सलमान ने ऐसा क्यों किया था.
जब सलमान ने किया ऐश्वर्या राय का जिक्र
साल 2010 में सुपरस्टार सलमान खान ने रजत शर्मा के फेमस शो आपकी अदालत में शिरकत की थी. इस दौरान सलमान से न्यू कमर्स एक्ट्रेस को लॉन्च करने और उनके साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर सलमान खान ने बताया कि- जैसे मुझे एक नए एक्टर के तौर पर किसी ने मौका दिया, जिसके चलते आज मैं सलमान खान बना बैठा हूं, वैसे ही इन एक्ट्रेस को भी मौका मिलना चाहिए.
मैंने अपने फिल्मी करियर के दौरान काजोल, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसी तमाम एक्ट्रेस के साथ काम किया है. यहीं नहीं मैंने ऐश्वर्या राय के साथ भी फिल्म की है और आज ये सब एक्ट्रेस इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. इस तरह से सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद पब्लिकली ऑन स्क्रीन एक्ट्रेस के नाम का जिक्र किया था.
ऐश के साथ सलमान की फिल्म रही हिट
साल 1999 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) रिलीज हुई थी. इस फिल्म पहली बार सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी एक साथ नजर आई. बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद ही सलमान और ऐश की नजदीकियां बढ़ना शुरू हो गईं और फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. हालांकि कुछ सालों बाद भारी विवाद के बाद इन दोनों को ब्रेकअप हो गया.
यह भी पढ़ें- जब Rajesh Khanna के घर AC ठीक करने पहुंचे थे Irrfan Khan, पंखे की दुकान पर करने लगे थे काम