संगीता बिजलानी के साथ तय थी शादी, कुछ दिन पहले ही सोमी अली के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे Salman khan
Salman Khan Love Life: सलमान खान का एक्ट्रेस संगीता बिजलानी संग लव अफेयर था. दोनों शादी तक करने वाले थे. उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे.

Salman Khan Love Life: सलमान खान और संगीता बिजलानी के रिलेशनशिप के किस्से हर किसी के पता थे. 90 के दशक में दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे और शादी करने वाले थे. उन्होंने 1994 में सगाई कर ली थी. उनकी शादी की तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन शादी से एक दिन पहले उनके रिश्ते में नया टर्न आया और शादी टूट गई.
एक पुराने इंटरव्यू में सोमी अली ने इस बारे में बात की थी. दरअसल, 90 के दौर में सोमी अली सलमान खान के साथ रोमांटिकली इंवॉल्व थीं. सोमी अली ने सलमान और संगीता के ब्रेकअप के बारे में बताया था.
सोमी की वजह से टूटी थी सलमान की शादी
सोमी का दावा था कि संगीता ने सलमान संग रिश्ता इसीलिए खत्म किया था क्योंकि उन्होंने सलमान को सोमी अली के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. सोमी अली ने कहा- शादी के कार्ड छप गए थे. लेकिन संगीता ने सलमान को मेरे अपार्टमेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया था. सलमान मेरे साथ थे. सलमान ने संगीता के साथ जो किया, वो ही मेरे साथ भी हुआ. इसे ही कर्मा कहते हैं. जब मैं थोड़ी मैच्योर हुई थो इसे समझ सकी.
View this post on Instagram
सलमान के सपोर्ट में बोल रही हैं सोमी अली
बता दें कि इन दिनों सोमी अली सलमान खान की तरफ से बात कर रही हैं. दरअसल, सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि सलमान ने काले हिरण का शिकार किया है, जो कि बिश्नोई समाज के लिए पवित्र और पूजनीय है. इसीलिए सलमान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी पड़ेगी. लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी.
इसी मामले पर सोमी अली ने एबीपी न्यूज से बातचीत में रिएक्ट किया है. सोमी अली का कहना है कि सलमान ने काले हिरण को मारा है. सलमान ने खुद उन्हें इसके बारे में बताया था, लेकिन सलमान को उस वक्त पता नहीं था कि ये बिश्नोई समाज के लिए इतना पवित्र है. सलमान ने जानबूझ कर कुछ नहीं किया. सोमी ने यहां तक कहा कि वो जाकर बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगेगी. इसी के साथ वो लॉरेंस बिश्नोई से जेल में मिलना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- 'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति बनने जा रही हैं दुल्हनिया, बॉयफ्रेंड संग इस दिन लेंगी सात फेरे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

