कभी Samantha ने Naga Chaitanya के साथ बच्चे को लेकर की थी ये प्लानिंग, तलाक के बाद ये सपना रह गया अधूरा
साउथ के स्टार सामंथा और नागा चैतन्य के अलगाव की खबरों से उनके फैन्स को काफी झटका लगा है. सामंथा बच्चे को लेकर भी प्लान बना चुकी थी लेकिन अधूरा रह गया उनका सपना.
![कभी Samantha ने Naga Chaitanya के साथ बच्चे को लेकर की थी ये प्लानिंग, तलाक के बाद ये सपना रह गया अधूरा When Samantha Prabhu has plans for her baby with Naga Chaitanya कभी Samantha ने Naga Chaitanya के साथ बच्चे को लेकर की थी ये प्लानिंग, तलाक के बाद ये सपना रह गया अधूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/3e806ba43fe81680ccf800cc45a7e3ec_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha has these future plans: टॉलीवुड के फेमस कपल सामंथा और नागा चैतन्य के अलगाव की खबरों की पुष्टि के बाद उनके फैन्स खासा आहत हैं. वो भी ये खबर तब आयी है जब उनकी चौथी वेडिंग एनवर्सिरी एकदम पास है. चार साल की ये शादी इस तरह टूटेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. शायद सामंथा ने भी नहीं सोचा था वरना वे यहां तक प्लान न करती कि जब उनका बच्चा होगा तो वे क्या करेंगी.
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट –
पिछले दिनों दोनों के अलगाव की खबरों के बीच सामंथा और नागा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्होंने मूव ऑन करने का यानी अलग होने का फैसला किया है. सामंथा और नागा की ड्रीम वेडिंग सच में किसी ड्रीम जैसी थी. गोआ में हुई शादी की रौनक लोग सालों नहीं भूल पाएंगे.
जब सामंथा ने की थी मां बनने की बात –
अलगाव से कुछ साल पहले की बात है जब सामंथा ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘ जब मेरा बच्चा होगा तो वही मेरा यूनिवर्स होगा. मेरे मन में वर्किंग मदर्स के लिए बहुत इज्जत है. मेरा बचपन बहुत अच्छा नहीं था. आप जितने भी ऐसे लोगों से मिलेंगे जिनका बचपन सुख से या खुशी से नहीं बीता होगा, वे सब पहली बात यही कहेंगे कि वे अपने बच्चे को वो सब देना चाहते हैं जो उन्हें नहीं मिला. मैं भी वहीं अटकी हूं. इसलिए मैं सोचती हूं कि बच्चा होने के कुछ सालों तक मैं कहीं भी नहीं रहूंगी और मेरा बच्चा ही मेरे लिए सबकुछ होगा’. हालांकि सामंथा का ये सपना अधूरा ही रह गया.
यह भी पढ़ें:
ड्रग केस में फंसे Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्या कल मिल जाएगी जमानत? क्या कहते हैं वकील
ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही Marvel India ने किया Blade की रिलीज डेट का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)