Actor Sanjay Dutt Career: अभिनेता संजय दत्त अपने करियर में वास्तव (Vaastav), मुन्ना भाई एसबीबीएस (Munna Bhai MBBS), लगे रहो मुन्ना भाई (Lage Raho Munna Bhai), कारतूस (Kartoos), खलनायक (Khalnayak) और अग्निपथ (Agneepath) जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं. संजय दत्त फिल्म रॉकी (Rocky) से रातों रात स्टार बन गए थे. लेकिन एक वक्त पर उनकी ड्रग्स की लत ने उनका करियर खत्म करना शुरू कर दिया था. संजय दत्त उन दिनों बुरी तरह से ड्रग्स की लत का शिकार हो चुके थे. उस दौर में संजय के करियर को पटरी पर लाने के लिए उनके जीजा और मशहूर अभिनेता कुमार गौरव (Kumar Gaurav) ने साथ दिया था.


कुमार गौरव का साथ


जब संजय दत्त का करियर बर्बाद होने लगा था, तब अभिनेता कुमार गौरव ने उनको लेकर फिल्म 'नाम' का निर्माण किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म से संजय दत्त ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया था. बता दें अभिनेता कुमार गौरव अपनी पहली फिल्म लव स्टोरी से रातों रात स्टार बन गए थे. फिल्म में उनके साथ विजेयता पंडित भी थीं. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.




कुमार गौरव और संजय दत्त


अभिनेता कुमार गौरव की शादी संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई है. संजय दत्त ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कुमार गौरव को बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए वो अपना खून तक बहा सकते हैं. नम्रता दत्त से शादी करने से पहले वो विजेयता पंडित से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उनसे उनकी शादी नहीं होने दी. कुमार गौरव के पिता उनकी शादी राज कपूर की बेटी से कराना चाहते थे. आखिरकार उनकी शादी नम्रता दत्त से हुई.


इन दिनों संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनकी ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी. इससे पहले वो फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) में अधीरा की भूमिका से तहलका मचा चुके हैं. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.


संजय कपूर की एक 'न' ने Salman Khan को बड़े पर्दे पर करा दिया था हिट, मामला हैरान कर देगा


Kareena Kapoor Khan की कौन सी बात सारा अली खान को करती है प्रेरित, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा