Sanjay Dutt: जब सलमान खान को पीटने के लिए घर तक पहुंच गए थे संजू बाबा, ऐसी हो गई थी KKBKKJ एक्टर की हालत
Bollywood Gossips: सलमान खान और संजय दत्त के बीच काफी गहरी दोस्ती है. दोनों को कई बार एक-दूसरे का सपोर्ट करते देखा गया. हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हो गया.
![Sanjay Dutt: जब सलमान खान को पीटने के लिए घर तक पहुंच गए थे संजू बाबा, ऐसी हो गई थी KKBKKJ एक्टर की हालत When Sanjay Dutt reached Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan Actor Salman Khan home to beat Him know here about the story Sanjay Dutt: जब सलमान खान को पीटने के लिए घर तक पहुंच गए थे संजू बाबा, ऐसी हो गई थी KKBKKJ एक्टर की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/02f50d610c241a992761479645f87df51682129797676656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Dutt Salman Khan Relation: फिल्म इंडस्ट्री में काफी सितारे हैं, जिनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. इनमें संजय दत्त और सलमान खान का नाम भी शामिल है. दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रील लाइफ के अलावा दोनों के बीच रियल लाइफ में काफी गहरी दोस्ती है. दोनों को अक्सर एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखा जाता है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बात इतनी बिगड़ गई थी कि संजय दत्त सलमान को पीटने के लिए उनके घर तक पहुंच गए थे. क्या था यह पूरा मामला, आइए आपको डिटेल में बताते हैं...
सफलता ने बदला सलमान का व्यवहार
संजय और सलमान बड़े पर्दे पर पहली बार फिल्म 'साजन' में एक साथ नजर आए थे. दोनों के बीच काफी ज्यादा समानताएं थीं, जिसकी वजह से शूटिंग के दौरान उनकी दोस्ती हो गई. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती और गहरी होती चली गई. हालांकि, कुछ समय बाद इस दोस्ती में दरार आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सफलता का स्वाद चखने के बाद सलमान का व्यवहार काफी ज्यादा बदल गया था. वह इंडस्ट्री के लोगों के साथ अजीब ढंग से बर्ताव करने लगे थे. इनमें से संजय के कुछ करीबी भी थे.
फूट पड़ा था संजय दत्त का गुस्सा
जब यह बात संजू बाबा को पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगा. उनकी नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस समय वह गुस्से में सलमान के घर के नीचे पहुंच गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. संजय का खतरनाक रूप देखकर दबंग खान भी घबरा गए और मामले को शांति से निपटाने में ही भलाई समझी. सलमान ने समझदारी दिखाते हुए उस समय संजू बाबा को शांत कर दिया.
वक्त के साथ सुधरे रिश्ते
काफी समय तक दोनों ने एक-दूसरे से दूरी रखी, लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच कड़वाहट कम होती चली गई. इसके बाद सलमान और संजय एक बार फिर काफी अच्छे दोस्त बन गए. दोनों की यह दोस्ती आज भी कायम है. संजय और सलमान 'चल मेरे भाई', 'ये है जलवा' और 'सन ऑफ सरदार' आदि फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को दीवाली के आसपास रिलीज करने की तैयारी चल रही है. वहीं, संजय दत्त साउथ की फिल्म 'लियो' में नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)