Sanjay Khan Broke Zeenat Aman Jaw: संजय खान को फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जाना जाता है. संजय खान ने 1964 की फिल्म हकीकत से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा थे. 3 दशक के करियर में वे तकरीबन 30 फिल्मों में नजर आए. संजय खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. संजय खान और जीनत अमान के अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में उस वक्त खूब मशहूर थे. खबरें तो यहां तक आईं कि जीनत अमान संजय खान पर इस कदर फिदा हुईं कि उन्होंने बिना सोचे समझे पहले से शादीशुदा एक्टर से शादी कर ली. 1980 में जीनत की लाइफ में संजय खान की एंट्री हुई. फिल्म अब्दुल्लाह के सेट से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी.
शादीशुदा संजय को डेट कर रही थीं जीनत
कहते हैं कि जीनत और संजय को उन दिनों हर पार्टीज और इवेंट में साथ देखा जाता था, जबकि संजय पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. अब्दुल्लाह फिल्म की शूटिंग के बाद जीनत दूसरी फिल्में करने लगीं. संजय खान शुरुआत से गुस्सैल नेचर के थे. एक दिन संजय ने जीनत को फोन कर उनसे एक गाने की शूटिंग के लिए कहा. जीनत उस वक्त बिजी चल रही थीं और उनके पास डेट्स की कमी थी. इस वजह से उन्होंने एक्टर को मना कर दिया. बस फिर क्या था ! संजय खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने फोन पर ही एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया.
भरी महफ़िल में एक्ट्रेस को पीटा
सेट से फ्री होने के बाद जीनत डायरेक्ट संजय के घर गईं. घर जाने पर पता चला कि संजय होटल ताज में पार्टी कर रहे हैं. जीनत भी डरते-डरते वहां पहुंच गईं. जैसे ही संजय ने जीनत को देखा उन्होंने सबके सामने ही जीनत को पीटना शुरू कर दिया. संजय ने होटल स्टाफ और मेहमानों के सामने जीनत को बुरी तरह पीटा. संजय ने एक्ट्रेस की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उनका जबड़ा तक टूट गया. इसके साथ ही उनकी दाहिनी आंख की रोशनी भी कमजोर पड़ गई. इस घटना का जिक्र खुद संजय ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ में किया था. इसके बाद जीनत ने संजय से अपना रिश्ता खत्म कर लिया और 1985 में मजहर खान से शादी कर ली.
ये भी पढ़ें: