Sharmin Segal News: एक्ट्रेस शर्मिन सेगल इन दिनों वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर खबरों में है. हीरामंडी को उनके मामा संजय लीला भंसाली ने बनाया है. इस सीरीज में शर्मिन लीड रोल में हैं. शर्मिन को इस सीरीज में आलमजेब के रोल की वजह से काफी ट्रोलिंग झेलेनी पड़ी. इसके अलावा इंटरव्यूज में अपने बिहेवियर की वजह से भी शर्मिन को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.


मलाल से शर्मिन ने किया था डेब्यू


शर्मिन की बात करें तो बता दें कि उन्होंने 2019 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म मलाल में नजर आई थीं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म मलाल के प्रमोशन के दौरान शर्मिन ने बताया फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली एक दिन सेट पर आए थे. उस दिन शर्मिन सॉन्ग सीक्वेंस शूट कर रही थीं और अपने मामा संजय लीला भंसाली को देखकर वो नर्वस हो गई थीं.

 





जब रो पड़ी थी शर्मिन

शर्मिन ने कहा था, 'वो एक शॉट में मेरी जो वाट लगी है. मैं नॉर्मली 15 टेक्स देती थी. मुझे ये नहीं बोलना चाहिए था (हंसते हुए). उस दिन मुझए 25 टेक लगे हैं. फिर फाइनली हो गया. पूरा दिन का जो मैंने अपने आप को तैयार करके रखा था, वो एक ही शॉट में चला गया. तभी मैं गई अंदर वैनिटी में, तभी सर आए अंदर और बोले-मुझे बहुत मजा आ रहा है. मैं एक और शॉट के लिए रुकने वाला हूं.'

 

आगे शर्मिन ने कहा, 'मैं गई सेट पर. 30 टेक्स , ओके नहीं हुआ. उसके बाद मैं इतनी फ्रस्टेट हो गई. उन्होंने मुझ पर चिल्लाया नहीं. कुछ नहीं बोला. सिर्फ ये बोला था- 'तुम्हें ये करना है.' और मैं नहीं कर पाई. और मैं रो पड़ी 30 टेक्स के बाद.'

ये भी पढ़ें- Turbo Box Office Collection Day 3: 'टर्बो' के आगे फेल हुए मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव! मामूट्टी की फिल्म ने लूटा बॉक्स ऑफिस