इस निर्देशक की मां ने टीवी पर Shreya Ghoshal को गाते सुना, और ऐसे बदल गई सिंगर की किस्मत
Shreya Ghoshal Trivia: सोलह साल की उम्र में ही सफलता का स्वाद चखने वाली श्रेया घोषाल आज फिल्मी दुनिया की बहुत बड़ी सिंगर मानी जाती है.
Shreya Ghoshal Entry In Bollywood: अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत लेने वाली श्रेया घोषाल चार साल की कम उम्र से ही म्यूजिक की शिक्षा (Music Education) ले रही थीं. श्रेया को बॉलीवुड (Bollywood) में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने लॉन्च किया था. श्रेया की फिल्मी दुनिया (Film Industry) में एंट्री भी किसी फिल्मी कहानी जैसी है. आइए जानते हैं किस तरह श्रेया घोषाल को उनका पहला गाना (Song) मिला था.
श्रेया घोषाल का फिल्मी दुनिया में कदम
श्रेया घोषाल ने 4 साल की कम उम्र से ही म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था. इसके दो सालों बाद उनके परिवार ने श्रेया को क्लासिकल संगीत की शिक्षा दिलवाना शुरू कर दिया. इसके बाद श्रेया ने सा रे गा मा पा शो में हिस्सा लिया. उस शो को संजय लीला भंसाली की मां देखा करती थीं.
वहीं उनकी नजर सोलह साल की श्रेया पर पड़ी. इसके बाद संजय की मां ने अपने बेटे से उनकी फिल्म में श्रेया घोषाल को गाना देने के लिए कहा. मां की बात मानते हुए संजय ने श्रेया को अपनी फिल्म देवदास में गाना गाने का मौका दे दिया. श्रेया के गाये गीत और फिल्म दोनों ही सुपर हिट रहे. इसके बाद से श्रेया घोषाल ने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यादगार गाने
आज श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की गिनती टॉप की गायिकाओं में की जाती है. उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त गाने गाये है. उनके गाये बहुत से गाने लोगो की जबान पर रहते हैं. उनका गाए गानों में देवदास (Devdas) का 'बैरी पिया', 'डोला' रे', फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई का (Lage Raho Munna Bhai) 'पल पल' और पद्मावात (Padmaavat) का 'घूमर' जैसे सैकड़ों गाने शामिल हैं. आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं. इसके साथ वो संगीत कार्यक्रमों में बतौर जज की भूमिका में भी नजर आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
Naagdev के गाने में Khesari संग थिरकीं काजल राघवानी, इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है ये वीडियो