हाराणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी आज भले ही किसी नाम की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में वो दौर भी देखा है जिसे जान कर आ हैरान रह जाएंगे. सपना के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन एक ऐसा वक्त था जब उन्होंने पैसों की तंगी झेली. सपना 12वीं के बाद की पढ़ाई नहीं कर सकीं. एक बार एक इंटरव्यू में सपना ने इस मंजर के बारे ज्रिक किया था.


इस वाकये के बारे में उन्होंने बताया कि साल 2008 के अंत में जब पिता की मौत के बाद उनकी बेहद बदल गई. उन्होंने ये कहा कि जब वह पढ़ाई करती थीं तो उनके दोस्त उनकी मदद करते थे. उन्होंने कहा कि उनकी नोटबुक्स भी लड़कों के पास रहती थीं और वही उनका काम पूरा करते थे. वह अपना काम और स्कूल दोनों को मैनेज करने की कोशिश करती थी. उन्हें स्टेज शो भी करने रहते थे और अपनी पढ़ाई को मैनेज भी करने की कोशिश करती थीं. इसी काम के सिलसिले में घर और शो करके लौटते वक्त एक बार उनका सामना एक शराबी से होगा था.


इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, ''मैं और मां एक बार जींद से शो करके आ रहे थे. उस दौरान हम बस से यात्रा कर रहे थे. बस पूरी तरह से खाली थी और मैं एक सीट पर सो गई थी. लेकिन पीछे से एक शराबी टॉफियां खाकर मेरे ऊपर फेंक रहा था. वह घंटों तक ऐसा करता रहा और फिर मैं इससे परेशान होकर उठ गई. मैंने मां को भी यह बात नहीं बताई कि वह मुझे छेड़ रहा है क्योंकि वह इससे विचलित हो जातीं और कहतीं कि यह काम छोड़ दो.''





सपना चौधरी के बारे में बात करें तो उपनी जिंदगी में स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने अपने आपको जिस मुकाम पर लाया है, वहां से जब वह पीछे मुड़ कर देखती होंगी तो एक गैप दिखाई देता होगा जिसे उन्होंने खुद ही भरा होगा. उन्होंने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. उनकी परफॉर्मेंस की वजह से लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी.