एक्सप्लोरर
Advertisement
जब एक विवाद से परेशान होकर Sapna Choudhary ने उठाया था खतरनाक कदम, कर डाली थी सुसाइड की कोशिश
हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सपना चौधरी की ज़िंदगी भी कम विवादों में नहीं रही है. अपने दम पर नाम कमाकर सफलता छूने वाली सपना एक समय इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी को ही खत्म करने की कोशिश कर डाली थी.
पिछले दिनों सपना चौधरी(Sapna Choudhary) सीक्रेट शादी और मां बनने के चलते सुर्खियों में आईं. हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना के बारे में ये दोनों ही खबरें चौंकाने वाली हैं लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब सपना ने अपने फैन्स को चौंकाया हो. इससे पहले 2016 में सपना ने आत्महत्या की कोशिश कर अपने फैन्स की नींद उड़ा दी थी.
विवाद के चलते उठाया था कदम
2016 में सपना ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. उन्होंने यह कदम एक विवाद से परेशान होकर उठाया था. दरअसल, फरवरी 2016 को गुड़गांव में एक परफॉरमेंस के दौरान सपना ने 'सांग बिगड़ग्या जातां का' गाना गा दिया था जिससे विवाद हो गया था. जुलाई 2016 में एक शख्स ने उनके खिलाफ जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी थी.
इस बात से सपना को गहरा धक्का लगा और उन्होंने दबाव में आकर जहर खाकर अपनी ज़िंदगी खत्म करने की कोशिश कर डाली थी. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी इस घटना से परेशान होने की बात कही थी. हालांकि, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद सपना की जान बच गई थी और उन्हें अपने किए पर पछतावा भी हुआ था.
बिग बॉस में जताया था अफसोस
इस घटना के एक साल बाद जब सपना ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था तो उन्होंने होस्ट सलमान खान के सामने भी अपने किए पर अफसोस जताया था. जब सलमान ने उनसे पूछा था कि आपने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठा लिया था तो सपना बोली थीं कि मैं बहुत परेशान हो गई थी. लोग कई तरह की बातें कर रहे थे लेकिन वक्त के साथ मुझे समझ आया कि किसी की बातों पर ध्यान ना देना ही सही है.
आपको बता दें कि सपना के पिता का निधन तभी हो गया था जब वह बेहद छोटी थीं. ऐसे में घर की जिम्मेदारियां सपना के कंधे पर ही आ गई थी और उन्होंने 12 साल की उम्र में जगह-जगह डांस कर अपना घर चलाया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement