सड़क पर नाच रही Sara Ali Khan को जब भीख देने लगे थे लोग, गुस्से में मां अमृता ने ऐसे किया रिएक्ट
When Actress Danced on the Street: एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने चार्मिंग अंदाज से खास जगह बना ली है. उनके स्टाइल को फैंस काफी पसंद करते हैं.
![सड़क पर नाच रही Sara Ali Khan को जब भीख देने लगे थे लोग, गुस्से में मां अमृता ने ऐसे किया रिएक्ट When Sara Ali Khan danced on the street people thought she was a beggar mother amrita singh reaction सड़क पर नाच रही Sara Ali Khan को जब भीख देने लगे थे लोग, गुस्से में मां अमृता ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/b68867e2bc48e6179f2b9c019a614b3b1712215344427587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Actress Danced on the Street: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी सारा अली खान ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. सारा का सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुला अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. पटौदी परिवार से होने के बावजूद सारा अली खान बेहद सिंपल लाइफ जीती है. हालांकि, एक बार ऐसा कुछ हुआ कि लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया था. आइए जानते हैं क्या था वो किस्सा.
जब सड़क पर डांस कर रही थी सारा अली खान
2020 में सारा का एक वीडियो वायरल हुआ था. सारा ने बताया था कि ये इंसिडेंट तब हुआ था जब वो अपने पेरेंट्स सैफ और अमृता के साथ शॉपिंग के लिए गई थीं.
सारा ने कहा था, 'मेरे पेरेंट्स दुकान के अंदर गए थे. मैं हाउस हेल्प के साथ बाहर खड़ी थी और मेरा भाई प्रैम में था. मैं बहुत छोटी थी. मैंने सड़क पर डांस करना शुरू कर दिया था, तभी लोग मुझे पैसे देने के लिए रुकने लगे उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं.'
सारा ने आगे बताया था कि जब उनके पेरेंट्स को इसका पता चला तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया. सारा ने कहा, 'मुझे लगा कि पैसे मिल रहे हैं तो डांस करतेरहना चाहिए. तो मैं और डांस करने लगी. मेरी हाउस हेल्प ने फिर मेरे पेरेंट्स को बताया कि देखिए इन लोगों को सारा इथनी क्यूट लगी है कि इन्होंने पैसे दे दिए. तो मेरी मां ने गुस्से में कहा कि क्यूट नहीं, ये भिखारिन लग रही है.'
इस फिल्म से सारा ने किया था डेब्यू
बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ (2018) से डेब्यू किया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. केदारनाथ के बाद सारा को फिर सिंबा में देखा गया. सिंबा में सारा का कुछ खास रोल नहीं था, हालांकि, उन्हें पसंद किया गया.
सारा अभी तक लव आज कल, कुली नंबर 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक और ए वतन मेरे वतन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सारा अपने फैशन सेंस के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं. पिछले दिनों वो फैशन इवेंट में नजर आई थीं, इस दौरान सारा को अपने जले हुए मार्क्स फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था.
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अब वो मेट्रो...इन दिनों, स्काई फोर्स और जगन शक्ति के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)