जब Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक पर बोलीं थीं Sara Ali khan- 'मेरी मां हंसना भूल गई थी'
Sara Ali Khan on Parents Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अनुसार, तब वे छोटी थीं लेकिन यह अच्छी तरह से समझ सकती थीं कि उनके माता-पिता के रिश्तों में तल्खी है.
![जब Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक पर बोलीं थीं Sara Ali khan- 'मेरी मां हंसना भूल गई थी' When Sara Ali Khan said this thing about divorce of her parents Saif Ali Khan and Amrita Singh जब Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक पर बोलीं थीं Sara Ali khan- 'मेरी मां हंसना भूल गई थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/b83ef624b5b7fee317c0aa6a720c20de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) के एक इंटरव्यू की जो एक्ट्रेस ने अब से कुछ समय पहले दिया था. इस इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के तल्ख रिश्तों पर खुलकर बात की थी. सारा ने इस इंटरव्यू में क्या कहा था इसके बारे में भी आपको बताएंगे लेकिन पहले यह बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी के समय अमृता इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं वहीं, सैफ अली खान तब एक न्यूकमर थे. वहीं, शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं, अमृता की उम्र 33 साल के करीब थी.
शादी के कुछ साल बाद ही सैफ और अमृता के घर बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. अब बात करते हैं उस इंटरव्यू की जिसमें सारा ने अपने माता-पिता के तल्ख़ रिश्तों की बात की थी. सारा ने कहा था कि उन्होंने बचपन में ही यह भांप लिया था कि उनके पेरेंट्स साथ रखकर खुश नहीं हैं. सारा के अनुसार, तब वे छोटी थीं लेकिन यह अच्छी तरह से समझ सकती थीं कि उनके माता-पिता के रिश्तों में तल्खी है. एक्ट्रेस की मानें तो एक लंबे अरसे तक उन्होंने अपनी मां को हंसते हुए ही नहीं देखा था.
सारा के अनुसार, उनके पेरेंट्स जब अलग-अलग घरों में रहने लगे तो वे पहले से कहीं ज्यादा खुश और अच्छे लगने लगे थे. सारा के अनुसार, उनकी मां अमृता भी अब खुलकर हंसी मजाक करने लगीं हैं, यहां तक कि अब वो छोटी-मोटी बातों पर जोक तक क्रैक किया करती हैं. आपको बता दें कि अमृता और सैफ के बीच शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया था. वहीं, अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)