Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) के एक इंटरव्यू की जो एक्ट्रेस ने अब से कुछ समय पहले दिया था. इस इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के तल्ख रिश्तों पर खुलकर बात की थी. सारा ने इस इंटरव्यू में क्या कहा था इसके बारे में भी आपको बताएंगे लेकिन पहले यह बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी के समय अमृता इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं वहीं, सैफ अली खान तब एक न्यूकमर थे. वहीं, शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं, अमृता की उम्र 33 साल के करीब थी.




 
शादी के कुछ साल बाद ही सैफ और अमृता के घर बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. अब बात करते हैं उस इंटरव्यू की जिसमें सारा ने अपने माता-पिता के तल्ख़ रिश्तों की बात की थी. सारा ने कहा था कि उन्होंने बचपन में ही यह भांप लिया था कि उनके पेरेंट्स साथ रखकर खुश नहीं हैं. सारा के अनुसार, तब वे छोटी थीं लेकिन यह अच्छी तरह से समझ सकती थीं कि उनके माता-पिता के रिश्तों में तल्खी है. एक्ट्रेस की मानें तो एक लंबे अरसे तक उन्होंने अपनी मां को हंसते हुए ही नहीं देखा था. 




 
सारा के अनुसार, उनके पेरेंट्स जब अलग-अलग घरों में रहने लगे तो वे पहले से कहीं ज्यादा खुश और अच्छे लगने लगे थे. सारा के अनुसार, उनकी मां अमृता भी अब खुलकर हंसी मजाक करने लगीं हैं, यहां तक कि अब वो छोटी-मोटी बातों पर जोक तक क्रैक किया करती हैं. आपको बता दें कि अमृता और सैफ के बीच शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया था. वहीं, अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं.


तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से ऐसा क्या मांग लिया था जो एक्टर को कहना पड़ा- ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’


Saif Ali Khan से शादी के बाद Amrita SIngh ने लंबे वक्त तक क्यों नहीं की थी फैमिली प्लानिंग? जानिए एक्ट्रेस का जवाब