जब शबाना आजमी ने Shashi Kapoor संग इंटीमेट सीन करने से कर दिया था मना, एक्टर बोले- नासमझ लड़की...
Shashi Kapoor and Shabana Azmi Movies: शशि कपूर और शबाना आजमी ने फिल्म फकीरा में साथ काम किया था. ये फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शूटिंग के दौरान शशि ने शबाना को नासमझ बोल दिया था.

Shashi Kapoor and Shabana Azmi Movies: एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग दम पर जबरदस्त नेम फेम कमाया. हाल ही में एक्ट्रेस ने शशि कपूर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. शबाना ने कहा कि एक फिल्म में शूटिंग के दौरान शशि ने उन्हें 'नासमझ लड़की' तक कह दिया था.
इंटीमेट सीन करने से किया था मना
जूम से बातचीत में शबाना ने कहा, 'ये उनका स्नेह जताने का तरीका था. वो क्रेजी थे. मैं आपको एग्जाम्पल देती हूं, हम लोग फकीरा के लिए शूट कर रहे थे और गाना था दिल में तुझे बिठाकर. मैं उनके आने से पहले सेट पर पहुंच गई थी और सत्यनारायण जी कोरियोग्राफी कर रहे थे. मैंने देखा कि मूव्स बहुत इंटीमेट थे. मैं सेट से बाहर आई, मेरा दिल जोर से धड़क रहा था क्योंकि मैं वो शॉट्स नहीं देना चाहती थी.'
View this post on Instagram
रोने लगी थीं एक्ट्रेस
आगे उन्होंने कहा- 'मैं फिर अंदर गई. मैंने हेयरड्रेसर से कहा कि मैं ये शॉट्स नहीं कर सकती हूं और मैं रोने लगी. फिर देखा कि कोई दरवाजे पर था, शशि कपूर आए थे. उन्होंने आते ही कहा कि क्या हो गया है तुम्हें. तो मैंने कहा कि मैं ये सीन नहीं कर सकती. तो उन्होंने कहा कि जब आप एक्ट्रेस बनी, तब आपको ये एहसास नहीं हुआ जब आपने अपनी मां से कहा कि आप एक्ट्रेस बनना चाहती हो. नासमझ लड़की और इतना कहकर वो चले गए.'
'मैं अपने हेयरड्रेसर की तरफ देख रही थी और मैंने कहा- ये कितने मतलबी थे? देखा कैसे मुझसे बात करके गए. और फिर आधे घंटे के बाद जब मैं सेट पर गई, तो उन्होंने सारे मूव्स बदलवा दिए थे. वो इस तरह के दयालु इंसान थे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

