Shah Rukh Khan Accepted Himself As Gay: शाहरुख खान रोमांस के किंग कहे जाते हैं. शाहरुख ने बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, इतने साल फिल्म इंडस्ट्री में रहने के बावजूद शाहरुख का नाम कभी किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा. इस बारे में जब सालों पहले शाहरुख से सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया था. शाहरुख से जब पूछा गया कि आपका नाम कभी किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा, ऐसा क्यों? इस पर एक्टर ने कहा कि वे 'गे' हैं और शायद सभी को यही लगता है.


'मुझे लगता है मैं गे हूं'
शाहरुख अपना नाम किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ने पर कहते हैं, "मुझे लगता है मैं गे हूं. सभी मुझसे यही पूछते हैं कि आपका नाम किसी हिंदी फिल्म हीरोइन के साथ क्यों नहीं जुड़ा. मुझे नहीं पता. वे सभी दोस्त हैं. मैं हमेशा ही ये जवाब देता हूं. मैं इन लोगों के साथ काम करता हूं. मैं अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हूं और मैं बस इन लड़कियों के साथ काम करता हूं. ये लोग अच्छे लोग हैं...बहुत अटैच्ड हूं इन सब से...मैं उन सब से प्यार करता हूं और मैं उनके साथ ढेर सारा टाइम स्पेंड करता हूं. फिल्म बनाते समय या वैसे भी. वे मेरे घर आती हैं, मैं उनके घर जाता हूं. उनके फोन आते हैं, मैं उनसे बात करता हूं. हम एक दूसरे को प्रोफेशनली और पर्सनली भी हेल्प करते हैं, क्योंकि हम एक-दूसरे को समझते हैं".



'मुझे बस काम करना है'
शाहरुख आगे कहते हैं, "मुझे कभी ऐसा लगा नहीं. मुझे बस इतना पता था कि जिन हीरोइनों के साथ काम करता हूं, मुझे बस उनके साथ काम करना है. मुझे उनके साथ अफेयर या प्यार नहीं करना. इसलिए मैंने डिसाइड किया कि मैं उनके साथ काम करूंगा". इस तरह से शाहरुख ने यह साफ कर दिया कि हीरोइनों के साथ वे अच्छा बॉन्ड तो शेयर करते हैं, लेकिन उन्हें अपनी लिमिट भी पता है. उन्हें इस बात का ध्यान रहता है कि वे सब उनकी बस को-स्टार हैं. 


ये भी पढ़ें:


'वक्त ही नहीं मिलता शोहरत एन्जॉय करने का, लगता है नौकरी कर रहा हूं', आखिर क्यों शाहरुख ने कही थी ये बात?