'मैं सो रही थी और...', जब रात के 2.30 बजे जूही के घर पहुंच गए थे शाहरुख, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
Juhi Chawla On Shah Rukh Khan: शाहरुख और जूही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते नजर आते हैं. एक बार जूही ने शाहरुख के बारे में मजेदार खुलासा किया था.
!['मैं सो रही थी और...', जब रात के 2.30 बजे जूही के घर पहुंच गए थे शाहरुख, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा when shah rukh khan arrived at juhi chawlas party at midnight know what happened next actress herself revealed 'मैं सो रही थी और...', जब रात के 2.30 बजे जूही के घर पहुंच गए थे शाहरुख, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/c8476b96ab525d0a307b7a6f6f68dbdc1680163394773357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Chawla On Shah Rukh Khan: जूही चावला और शाहरुख खान अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हुए देखे जाते हैं. शाहरुख खान और जूही चावला कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. फिल्म में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री पर फैन्स ने जमकर प्यार भी लुटाया है. कुछ समय पहले जूही चावला ने शाहरुख को लेकर एक बड़ा ही मजेदार खुलासा किया था. जूही ने बताया था कि एक बार उनके घर पार्टी चल रही थी और शाहरुख रात के 2.30 बजे अचानक पहुंच गए थे.
जूही ने 'जी कॉमेडी शो' के सेट पर इस बात का खुलासा किया था. जूही ने कहा था, "जब भी हमारे घर पर कोई पार्टी होती है, हम हमेशा शाहरुख खान को इनवाइट करते हैं. एक पार्टी के दौरान, मैंने उन्हें फोन किया था और हर कोई उत्साहित था कि वह आ रहे हैं, खासकर मेरे कर्मचारी, क्योंकि वो उनके साथ तस्वीरें लेना चाहते थे". जूही ने आगे बताया, "मैंने उन्हें रात 11 बजे तक आने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह थोड़ी देर से आएंगे. आखिरकार वह लगभग रात 2.30 बजे आए. तब तक कर्मचारी जा चुके थे और मैं सो गई थी. खाना भी खत्म हो गया था, सभी लोग अपने घर चले गए थे. देर से पहुंचने पर यही होता है".
वहीं शाहरुख के देर से पहुंचने की आदत पर फराह खान ने कहा था, "हम सभी जानते हैं कि जब हमारे पास 9 बजे कॉल का समय होता है, तो हमें पता होता है कि शाहरुख दोपहर 2 बजे आएंगे. हालांकि, जब वह अचानक 11 बजे आते हैं, चीजें टॉस के लिए चली जाती हैं और फिर हमें चीजों को बदलना पड़ता है". फराह ने शाहरुख को एक मजेदार सलाह भी दी थी. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है, अगर आप देर से आ रहे हो, तो लगातार देर से आओ".
यह भी पढ़ें- Smriti Irani ने 40 साल बाद माता-पिता के तलाक पर बयां किया दर्द, बताया- क्यों अलग हुए थे उनके पैरेंट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)