स्कूल में बड़े शरारती थे शाहरुख खान! तोड़ दिए थे बच्चों के दांत, वायरल हुआ पुराना VIDEO
Shah Rukh Khan Interesting Facts: शाहरुख खान से जुड़े कई वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें वे अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं.

Shah Rukh Khan Facts: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शाहरुख की फिल्म कुछ दिनों पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और रिलीज होते ही फिल्म ने सफलता के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. पठान की रिलीज के बाद शाहरुख के कई थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने स्कूल का टूर कराते दिख रहे हैं. इस दौरान वे वहां पुराने परिचितों से मुलाकात भी करते हैं.
स्कूल में तोड़ दिए थे बच्चों के दांत
दरअसल, यह वीडियो डॉक्यूमेंट्री 'द इनर वर्ल्ड ऑफ शाहरुख खान' का है. इस वीडियो में शाहरुख अपने दिल्ली वाले स्कूल की सैर कराते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे बचपन से जुड़ी कई यादों को भी ताजा करते हैं. इस दौरान शाहरुख के एक जानने वाले ने स्कूल के दिनों में उनकी शरारतों के बारे में भी बात की. वह अभिनेता से कहते हैं, "याद है मॉडर्न स्कूल वालों के दांत तोड़ दिए थे". यह सुनकर शाहरुख हंसने लगते हैं. इसके बाद शाहरुख जाते-जाते यह भी वादा करते नजर आते हैं कि अगली बार वे जब भी वापस आएंगे तो अपने बेटे आर्यन को साथ लाएंगे.
शाहरुख का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को बहुत जल्द राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'डंकी' में देखा जाएगा. इसके साथ ही साउथ के मशहूर फिल्ममेकर एटली के साथ भी शाहरुख फिल्म कर रहे हैं. यह पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे. इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. इसमें बाप और बेटे दोनों का किरदार शाहरुख ही निभाएंगे.
ये भी पढ़ें:
'Pathaan' से पहले भी! ये जोड़ी कर चुकी है बॉक्स ऑफिस पर धमाका, OTT पर लें उन मूवीज का मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

