Shah Rukh Khan Struggle Days: शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी जूही चावला ने कहा है कि एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर के पास ईएमआई देने के पैसे नहीं थे. उन्होंने कहा कि ईएमआई नहीं दे पाने के कारण शाहरुख की जिप्सी कार चली गई थी. इस दौरान जूही चावला ने शाहरुख खान के स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे मुंबई में घर न होने के बाद भी एक्टर रोज 2-3 शिफ्टों में काम करते थे.
बता दें कि जूही चावला लंबे समय से शाहरुख खान को जानती हैं दोनों ना सिर्फ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं बल्कि आज की तारीख में दोनों बिजनेस पार्टनर हैं. शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर में जूही चावला का भी हिस्सा है और वो भी देखी जाती हैं.
जूही ने सुनाया पूरा किस्सा
गुजरात चेंबर ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट के दौरान जूही ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा-'मुझे याद है कि मुंबई में शाहरुख के पास उन दिनों घर नहीं था. दिल्ली से आने के बाद मुझे नहीं पता कि वो कहां रहे. ऐसे में वो चाय भी फिल्म यूनिट के साथ पीते थे, खाना भी फिल्म क्रू के साथ खाते थे इससे वो सभी के साथ जल्दी घुल मिल जाते थे.'
'उस वक्त शाहरुख 2-3 शिफ्ट तक करते थे. एक तरफ जहां शाहरुख मेरे साथ 1992 में राजू बन गया जेंटलमेन कर रहे थे तो दूसरी तरफ उसी समय दिल आशना है कर रहे थे. साथ ही उसी दौरान दिव्या भारती के साथ दीवाना की शूटिंग भी कर रहे थे.'
इसी दौरान जूही चावला ने शाहरुख की कार चले जाने का किस्सा सुनाया. जूही ने कहा- 'उस वक्त शाहरुख खान के पास एक ब्लैक जिप्सी हुआ करती थी. पर एक दिन ईएमआई ना देने के कारण जिप्सी चली गई या कुछ ऐसा ही हुआ था. उस दौरान शाहरुख बड़ी निराशा के साथ सेट पर आए, उस दौरान मैंने उनसे कहा था कि चिंता मत करो, तुम्हारे पास एक दिन ऐसी कई कारें होंगी. शाहरुख को ये बात आज भी याद है क्योंकि ये सच हुआ, आप उन्हें आज देखिए वो कहां पहुंच गए हैं.'
शाहरुख और जूही की बॉन्डिंग
शाहरुख और जूही ने यश चोपड़ा की फिल्म डर, महेश भट्ट की डुप्लीकेट, राजीव मेहरा की राम जाने, अजीज मिर्जा की फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और वन 2 का 4 जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. ड्रीम्ज अनलिमिटेड नाम से दोनों ने साथ मिलकर अजीज मिर्जा के साथ 2000 में एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला. बाद में शाहरुख खान ने रेड चिलीज के नाम से खुद का स्टूडियो शुरू किया. शाहरुख खान की आने वाली अगली फिल्म किंग होगी वहीं जूही को हाल में ही द रेलवे मैन में देखा गया था.