शाहरुख ने जब खुद बताई थी 5 हजार रुपये खोने और 500 करोड़ कमाने वाली कहानी, थ्रोबैक VIDEO वायरल
Shah Rukh Khan Lost Money: पठान रिलीज होने के बाद शाहरुख से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख 5 हजार खोने की बात करते दिख रहे हैं.
![शाहरुख ने जब खुद बताई थी 5 हजार रुपये खोने और 500 करोड़ कमाने वाली कहानी, थ्रोबैक VIDEO वायरल when shah rukh khan lost 5000 rs pathaan actor shares incident throwback video goes viral in social media शाहरुख ने जब खुद बताई थी 5 हजार रुपये खोने और 500 करोड़ कमाने वाली कहानी, थ्रोबैक VIDEO वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/bf6f2ae010789a88c5aa968cb95acc481675094197345631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Lost 5000 Rs: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा कर रख दिया है. पहले ही दिन से फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म को दुनियाभर में भरपूर प्यार मिल रहा है. जहां बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान हंगामा मचा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख से जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख मां के दिए 5000 रुपए गुम हो जाने की बात करते दिख रहे हैं.
शाहरुख ने खोए मां के पैसे
इस वीडियो में शाहरुख को कहते हुए सुना जा सकता है, "ख्वाजा गरीब नवाज पर हम चादर को लेकर जा रहे थे. मम्मी ने मुझे पांच हजार रुपये संभालकर रखने को दिए. वो मुझसे गुम गए. मैं ढूंढने को आया तो एक फकीर बैठे हुए थे वहां पर, उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ गुम गया है क्या? तो मैंने कहा- जी. उन्होंने कहा- पांच हजार रुपये गुम गए क्या?". शाहरुख अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं, "मुझे लगा कि इनको कैसे मालूम. उन्होंने कहा- जा यहां आया है, दर से खाली हाथ नहीं जाएगा, 5 हजार रुपये गवाए हैं, 500 करोड़ कमाएगा".
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे तारीफ
शाहरुख खान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद जमकर शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं. शाहरुख खान के इस वीडियो पर लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि शाहरुख जैसा एक्टर ना कभी था और ना ही कभी होगा. बता दें, हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोश राणा भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें:
स्कूल में बड़े शरारती थे शाहरुख खान! तोड़ दिए थे बच्चों के दांत, वायरल हुआ पुराना VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)