Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान औपनिवेशिक भारत में एक स्वतंत्रता सेनानी थे. एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. बातचीत के दौरान, शाहरुख ने खुलासा किया था कि ताज 15 साल की उम्र में देश का 'सबसे कम उम्र का स्वतंत्रता सेनानी' था. शाहरुख ने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता ने उन्हें देश की आजादी के बारे में क्या सलाह दी थी.
शाहरुख के पिता स्वर्गीय ताज मोहम्मद खान पेशावर से भारत आए थे. जब अभिनेता सिर्फ 15 साल के थे, तब उनकी कैंसर से मृत्यु हो गई. शाहरुख की मां लतीफ फातिमा खान का भी 1990 में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor: 'तू बहुत पछताएगा'- जब शमशेरा को लेकर ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर को दी थी चेतावनी
एक पुराने इंटरव्यू में जब फरीदा जलाल ने शाहरुख से पूछा, ''आपके परिवार के बड़े-बुजुर्गों का इस देश की राजनीति से बहुत ही सम्मानजनक संबंध रहा है. तो आज के राजनीतिक हालात के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?” उन्होंने उत्तर दिया, "मेरा परिवार विशेष रूप से मेरे पिता, हम सभी उस समय (स्वतंत्रता पूर्व भारत) की देश की राजनीति से बहुत निकटता से जुड़े थे क्योंकि मेरे पिता स्वयं इस देश के सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानी थे और जनरल शाहनवाज जैसे लोगों से संबंधित थे."
उन्होंने कहा कि उनके पिता कहा करते थे, "ऐ बदमाश ईधर आओ, ऐ उल्लू के पत्थे तुम अपने आप को इतना हीरो बन के घुमते रहते हो. आपको अपनी स्वतंत्रता को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हमने आपको यह दिया है इसलिए इस स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखें. उस समय, मैं वास्तव में सोचता था कि स्वतंत्रता से उनका मतलब एक विदेशी शासन या कुछ और है, लेकिन अब मैं बड़ा होने के बाद समझ गया कि वह जिस स्वतंत्रता की बात कर रहे थे, वह गरीबी के संदर्भ में थी, शायद दुख से मुक्ति. ”