मुंबई: आपको यकीन नहीं होगा अगर बॉलीवुड का कोई बड़ा सुपरस्टार कहे 'मैं कैरेक्टर लेस हूं...मैं चीप हूं...मैं लड़कियों को गंदी नज़रों से देखता हूं...'. जी हां, ऐसा कोई और नहीं बल्कि खुद सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा है. ये उनकी अपकमिंग फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का एक डायलॉग है जो वो अपनी हिरोईन अनुष्का शर्मा के सामने मारते हैं.



जल्द ही इसका प्रोमो रिलीज होने वाला है. उससे पहले ही शाहरूख खान ने कल इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली की बर्थडे पार्टी में फिल्म का ये डायलॉग वहां मौजूद लोगों को सुनाया. शाहरूख ने कहा, 'मैं कैरेक्टर लेस हूं...मैं चीप हूं...मैं लड़कियों को गंदी नज़रों से देखता हूं...'



कल इम्तिजाय अली ने शाहरूख खान और अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के स्टारकास्ट के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेश के दौरान शाहरूख खान और इम्तिजाय अली का ब्रोमांस भी यहां देखने को मिला. शाहरूख खान ने यहां खुद इम्तियाज से केक कटवाया. यहां दोनों कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी केक खिलाते नज़र आए. यहां देखिए सभी तस्वीरें


इसके अलावा भी एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण सहित कई सितारे पहुंचे.



बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म की शूटिंग शाहरूख और इम्तिजाय ने खत्म की है. इन दिनों इस फिल्म की डबिंग चल रही है.  इम्तियाज अली के साथ शाहरूख पहली बार काम कर रहे हैं.


इस रोमांटिक फिल्म की शूटिग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है. इस फिल्म में शाहरूख खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा भी हैं लेकिन इस सेलिब्रेशन में वो नज़र नहीं आईं.



अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये फिल्म इसी साल 4 चार अगस्त को रिलीज होगी.


यहां क्लिक करके देखें बर्थडे सेलिब्रेशन की VIDEO: