(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shah Rukh Khan: जब शाहरुख की डांट पर फूट-फूटकर रो पड़े थे करण जौहर, होश उड़ा देगा यह किस्सा
Bollywood Gossips: शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती की लोग मिसाल देते हैं. एक बार ऐसा भी हो चुका है कि शाहरुख ने करण को जमकर डांटा था.
Shah Rukh Khan & Karan Johar: दोस्ती बेशकीमती होती है... चाहे वह आम इंसान की हो या बॉलीवुड की किसी भी शख्सियत की. हिंदी सिनेमा जगत के बादशाह यानी शाहरुख खान और बेहतरीन रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर करण जौहर की दोस्ती भी कुछ ऐसी ही है. अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने वाले इन दोनों दोस्तों के बीच कभी तकरार तो नहीं देखी गई, लेकिन एक बार शाहरुख ने करण को जमकर फटकारा था. इसके बाद करण जौहर फूट-फूटकर रोने लगे थे. आइए आपको इस किस्से से रूबरू कराते हैं.
'कल हो न हो' से जुड़ा है यह किस्सा
करण जौहर के निर्देशन में बनी कई फिल्मों में शाहरुख खान ने काम किया. इनमें से ही एक फिल्म कल हो न हो थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सैफ अली खान और प्रीति जिंटा नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की वजह से शाहरुख बेहद नाराज हो गए थे और उन्होंने करण को जमकर लताड़ा था. इसके बाद करण फूट-फूटकर रोने लगे थे.
इस वजह से नाराज हुए थे शाहरुख
बता दें कि यह किस्सा खुद करण जौहर ने फैंस के साथ साझा किया था. उन्होंने एक डांस रियलिटी शो में 'कल हो न हो' से जुड़े इस किस्से को बयां किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग के दौरान सैफ और प्रीति बार-बार अपने डायलॉग भूल रहे थे. यह देखकर शाहरुख बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने मुझे जमकर खरी-खोटी सुनाईं.साथ ही, कहा कि यह क्या मजाक हो रहा है? तुमने ही हर किसी को बिगाड़कर रख दिया है. कोई भी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है. ऐसे तो इन लोगों को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल जाएगा, लेकिन मुझे नहीं मिलेगा. शाहरुख से डांट खाने के बाद करण जौहर बुरी तरह रोने लगे थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कल हो न हो के लिए प्रीति और सैफ को अवॉर्ड मिला था, जबकि शाहरुख खाली हाथ रह गए थे.
ये सितारे भी फिल्म में आए थे नजर
बता दें कि साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 38.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दुनियाभर में इसका कलेक्शन 53.54 करोड़ रुपये था. इस फिल्म में शाहरुख, सैफ और प्रीति के अलावा जया बच्चन, दारासिंह, सतीश कौशिक, झनक शुक्ला, सोनाली बेंद्रे, डेलनाज ईरानी, राजपाल यादव और संजय कपूर आदि सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.