जब शाहरुख खान ने की थी रतन टाटा के बिजनेस पैशन की तारीफ, कही थी ये बात
When Shah Rukh Khan Praises Ratan Tata: रतन टाटा की तारीफ में शाहरुख खान ने एक बार बात की थी. उन्होंने उनकी नैनो कार की भी बहुत तारीफ की थी.
![जब शाहरुख खान ने की थी रतन टाटा के बिजनेस पैशन की तारीफ, कही थी ये बात When Shah Rukh Khan Spoke About Ratan Tata Passion for Business जब शाहरुख खान ने की थी रतन टाटा के बिजनेस पैशन की तारीफ, कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/f329cd701d01c01cecd2c764734716c71728526983740355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Shah Rukh Khan Praises Ratan Tata: रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन लेजेंडरी इंडस्ट्रिलिस्ट और परोपकारी व्यक्ति अपने पीछे लाखों फैंस छोड़ गए हैं. उनके एजुकेशन और हेल्थकेयर सेक्टर में योगदार से लाखों लोगों को इंपेक्ट पड़ा था. उनको पसंद करने वाले पूरी दुनिया में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बहुत पसंद करते थे. बॉलीवुड के किंग खान ने भी एक बार रतन टाटा के बारे में बात की थी.
फोर्ब्स इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बिजनेस के प्रति अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की, और इस बात पर जोर दिया था कि हालांकि वो खुद को एक बिजनेसमैन के रूप में नहीं देखते हैं, लेकिन वह रतन टाटा और अजीम प्रेमजी जैसी हस्तियों के जुनून और उनकी सफलता को दिशा देने वाली वैल्यू को पसंद करते हैं.
रतन टाटा को लेकर कही थी ये बात
शाहरुख खान ने रतन टाटा के पैशन की तारीफ की थी खासकर उनकी नैनो कार की. जिसे सोशली ड्राइवन गोल्स के साथ बनाया गया था. नैनो कार को एक बहुत ही अच्छे विचार के साथ लाया गया. अब ये काम करेगी या नहीं करेगी, मुझे नहीं पता लेकिन जिस उद्देश्य से ये बनाई गई वो बहुत साफ है. यह देखते हुए कि टाटा और प्रेमजी जैसे सक्सेसफुल लीडर के लिए, बिजनेस पर्सनल है और केवल मुनाफे से कहीं अधिक से प्रेरित है.
रतन टाटा के निधन मे बाद से बॉलीवुड में मातम छा गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है. वो पोस्ट शेयर करके अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. सेलेब्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रतन टाटा की एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल ने अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'कहते हैं कि तुम चले गए.. तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है.. बहुत मुश्किल.. अलविदा मेरे दोस्त..रतन टाटा.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)