Shah Rukh Khan Mannat: जब 'मन्नत' खरीदने के लिए कम पड़ गए थे पैसे, 4 गुना कम फीस में काम के लिए तैयार हो गए थे शाहरुख खान
Shah Rukh Khan Home Mannat: शाहरुख खान का घर 'मन्नत' मुंबई में हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. अब इस घर को खरीदने से जुड़ी एक कहानी सामने आई है, जो कि काफी दिलचस्प है.

Shah Rukh Khan Home Mannat: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आलीशन घर 'मन्नत'(Mannat) हमेशा चर्चा में रहता है. इस घर के बाहर अक्सर लोग फोटो खिंचवाते हुए नजर आते रहते हैं. बर्थडे या फिर किसी खास मौके पर शाहरुख खान अपने इसी घर की बालकनी पर खड़े होकर फैंस के साथ रूबरू होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस घर को खरीदने के लिए शाहरुख खान के पास पैसों की कमी पड़ गई थी. ऐसे में वह चार गुना कम फीस लेकर भी काम करने के लिए तैयार हो गए थे.
आमिर खान ने एड के लिए मांगी थी मोटी रकम
दरअसल, इसके पीछे एक कहानी है जिसे मशहूर एडवर्टाइजिंग फिल्म डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने सुनाई है. उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है कि कैसे शाहरुख खान कम फीस में भी काम करना चाहते थे. प्रहलाद ने बताया कि वह एक विज्ञापन के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे. किसी ने उन्हें आमिर खान का नाम सुझाया. उस वक्त आमिर खान नए-नए स्टार बने थे. उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' बड़ी सफल साबित हुई थी.
View this post on Instagram
4 गुना कम फीस में तैयार हो गए थे शाहरुख खान
प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि जब इस काम के लिए आमिर खान को अप्रोच किया गया तो उन्होंने 25 लाख रुपये की डिमांड कर दी. दिलचस्प बात ये है कि जब उसी विज्ञापन के लिए शाहरुख खान से बात की गई तो उन्होंने सिर्फ 6 लाख रुपये मांगे थे. प्रहलाद ने बताया कि उस वक्त शाहरुख खान घर (मन्नत) खरीदना चाहते थे क्योंकि वह किराए के घर पर फैमिली के साथ रहते थे, लेकिन पेंच फंस गया कि घर खरीदने के लिए उनके पास पैसों की कमी हो गई. इस वजह से वह चार गुना कम फीस में काम करने के लिए तैयार थे.
View this post on Instagram
प्रहलाद कक्कड़ ने आमिर खान को किया कास्ट
फीस में बहुत ज्यादा अंतर होने के बावजूद प्रहलाद कक्कड़ ने आमिर खान को ए़ड के लिए कास्ट कर लिया था और उनके साथ एड शूट किया. वहीं, उन्होंने बाद शाहरुख खान के साथ दूसरे एड के लिए काम किया. प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि शुरुआत में आमिर खान एड में काम करने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि ऐसा माना जाता था कि जिस एक्टर का करियर ठीक नहीं चलता है, वह एड जैसी चीजें करता है लेकिन एडवर्टाइजिंग फिल्म डायरेक्टर ने आमिर खान को मना लिया कि इस एड से उनका स्टेटस और बढ़ जाएगा ना कि कम होगा.
200 करोड़ रुपये का है शाहरुख खान का 'मन्नत'
बताते चलें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर 'मन्नत' (Mannat) की वैल्यू आज के समय में लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें शाहरुख खान के अलावा पत्नी गौरी खान और उनके तीनों बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम रहते हैं. इस घर का इंटीरियर डिजाइन किसी और ने नहीं बल्कि खुद गौरी खान ने किया है.
यह भी पढ़ें- सुपरस्टार संग किया काम, दे डाली 3000 करोड़ कमाने वाली 2 फिल्में, फिर 18 की उम्र में बॉलीवुड को कह दिया अलविदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

