नई दिल्ली:  क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बनने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ अगले महीने 26 मई को रिलीज हो रही है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ही सोशल मीडिया पर सचिन को बॉलीवुड से शुभकामानाएं मिल रही हैं. इसी में अगला नाम है सुपरस्टार शाहरूख खान का जिन्होंने ट्वीट  करके कहा है सचिन को इस फिल्म के ऑल द बेस्ट कहा है.


शाहरूख खान ने कल ट्वीट किया है, 'मैंने आप पर हमेशा विश्वास किया, जब आपने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैंने भी किया, जब आपका प्रदर्शन खराब हुआ तो मैंने भी फेल रहा. बाकी करोड़ों लोगों की तरह मुझे भी अपने प्रेरणास्त्रोत की कमी महसूस होती है. All The Best...'


 






इतने खूबसूरत मैसेज का सचिन कैसे ना जवाब देते. उन्होंने भी बहुत ही प्रेरणादायक शब्दों के साथ शाहरूख को जवाब में लिखा, 'जिंदगी में हार न होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं. करोड़ों की तरह ही आपके शब्दों ने छू लिया, लव यू.’

 




सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित और खेल जगत में सायना नेहवाल तक हर छोटे से बड़े सेलिब्रिटी ने इस ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सराहा है.


 


 



आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे अब तक यू-ट्यूब पर दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. दो मिनट 13 सेकेंड के इस ट्रेलर में सचिन की आवाज सुनने को मिली है. इसमें सचिन कह रहे हैं, ‘मैं दस साल का था जब 1983 में इंडिया ने वर्ल्डकप जीता वहीं से मेरा सफर शुरू. मुझे भी एक दिन वर्ल्ड कप हाथ में पकड़ना था…’ इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के संघर्ष की पूरी दास्तान देखने को मिलेगी.


आपको बता दें कि ये एक डॉक्यू-ड्रामा फिल्म है जिसमें ज्यादातर आपको ओरिजिनल सीन देखने को मिलेंगे. इस ट्रेलर में धोनी भी नजर आ रहे हैं. यहां अभी देखें ट्रेलर-



इस फिल्म से सचिन ने 42 साल की उम्र में पहली बार डेब्यू किया है. फिल्म के निर्देशक जेम्स अर्सकिन कर रहे हैं और प्रोडक्शन रवि भगचंदका कार्निवाल मोशन पिक्चर्स का है. फिल्म अगले महीने पांच भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगू और अंग्रेजी में 26 मई को रिलीज हो रही है.