Shahrukh Khan Item Song: जब शाहरुख़ खान ने किया था आइटम सॉन्ग में डांस, नहीं ली थी कोई फीस
Shahrukh Khan Item Song: शारुख खान आइटम सॉन्ग करने वाले मुख्यधारा के पहले एक्टर हैं. एक आइटम सॉन्ग के लिए उन्होंने बिना पैसों के डांस किया था.
![Shahrukh Khan Item Song: जब शाहरुख़ खान ने किया था आइटम सॉन्ग में डांस, नहीं ली थी कोई फीस When Shahrukh Khan did an item song he did not get any money Shahrukh Khan Item Song: जब शाहरुख़ खान ने किया था आइटम सॉन्ग में डांस, नहीं ली थी कोई फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/a96a3ee30a18a20d108ee175724d5e181716788085137920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Item Song: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान बड़े पर्दे पर तीन दशक से राज कर रहे हैं. छोटे पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं. साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
शाहरुख ने अपने सफल और लंबे करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. बड़े पर्दे पर अभिनेता आइटम सॉन्ग में भी नजर आ चुके हैं. यह बात बहुत कम लोग ही जानते है कि शाहरुख मुख्यधारा के अभिनेताओं में आइटम सॉन्ग करने वाले पहले अभिनेता हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2005 में किया था.
बॉलीवुड फिल्मों की सफलता में हमेशा से ही गानों का भी अहम रोल रहा है. कई फिल्मों में विशेष गाने भी देखे गए है जिन्हें आइटम सॉन्ग के रूप में जाना जाता है. साल 2005 में आई फिल्म 'काल' में भी आइटम सॉन्ग था. इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और लारा दत्ता जैसे कलाकार नजर आए थे.
View this post on Instagram
इस फिल्म से शाहरुख खान का भी ख़ास नाता है. वे इसके प्रमोशनल सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा के साथ थिरकते हुए नजर आए थे. गाने का नाम था 'काल धमाल'. इसे कुणाल गांजावाला ने गाया था. उस दौर में शाहरुख और मलाइका का यह गाना काफी चर्चा में रहा था.
View this post on Instagram
करण जौहर के लिए बिना पैसे शाहरुख ने किया डांस
गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म 'काल' का निर्माण शाहरुख खान और करण जौहर ने मिलकर किया था. बता दें कि इस फिल्म में 'आइटम सॉन्ग' करने के लिए शाहरुख ने कोई फीस नहीं ली थी. अपने जिगरी यार करण जौहर के लिए उन्होंने बिना पैसों के डांस किया था.
IPL में अपनी टीम KKR को चीयर करते नजर आए शाहरुख
View this post on Instagram
शाहरुख ने जमकर इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL का आनंद लिया है. इस लीग का हिस्सा शहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी है. KKR आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. 26 मई को चेन्नई में IPL 2024 के महामुकाबले में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी.
बिगड़ गई थी शाहरुख की तबीयत, अस्पताल में हुए थे भर्ती
हाल ही में शाहरुख अहमदाबाद में थे जहां वे अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. इसी बीच खबर आई थी कि अचानक से शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि जल्द ही अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)