बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्मों में भले ही अपने रोमांटिक अंदाज के लिए फेमस हो लेकिन रियल लाइफ में वो अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको उनका साल 2005 का वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसको सुनकर आपकी भी हंसी नहीं रूक पाएगी. दरअसल हुआ यूं कि, शाहरुख अपनी फिल्म 'मैं हूं ना'  और अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'ब्लैक' को प्रमोट करने करण के शो 'कॉफी विद करण' के आए थे. इस दौरान दोनों ने कई मजेदार सवालों का जवाब दिया इन्हीं में से शाहरुख का एक जवाब आज भी सुर्खियां बटोर रहा है.


अमिताभ ने रैपिड फायर में कहा मेरी हाइट


शो में करण एक रैपिड फायर राउंड करते हैं जिसमें सभी से कुछ सवाल किए जाते हैं और उन्हें फटाक से उन सवालों का जवाब देना होता है. जब करण से अमिताभ के साथ ये राउंड खेला तो उन्होंने उनसे सवाल किया कि, उनके पास ऐसा क्या है जो शाहरुख खान के पास नहीं? तो  इस पर बिग बी ने जवाब था, मेरी हाइट. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो शाहरुख की तेज नहीं सोच पाते.


शाहरुख ने दिया ये जवाब


वहीं जब इस राउंड को खेलने की बारी शाहरुख खान की आई तो करण ने उनसे भी वहीं सवाल किया, जब शाहरुख से पूछा गया कि, उनके पास ऐसा क्या है जो अमिताभ बच्चन के पास नहीं?  तो शाहरुख ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था कि, लंबी बीवी. वहीं शाहरुख ने ये भी कहा था कि काश 'कौन बनेगा करोड़पति' भी उनके पास होता है.


KBC  में अमिताभ ने किया था हाइट पर मजाक


बता दें कि अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी की है जिनकी हाइट करीब 5 फूट 2 इंच है. वहीं शाहरुख खान ने गौरी से शादी की है. ''साल 2019 में कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ ने उनके और जया के कद के अंतर को लेकर मजाक भी किया था. दरअसल शो में आए एक कंटेस्टेंट से बात कर रहे थे तो उसने कि जल्द ही वो शादी करने वाला है. और उसने अपनी हाइट की बीवी चुनी है.  इस पर अमिताभ ने कहा था कि हाइट पर ज्यादा सलाह न दें वर्ना उन्हें घर पर बेलन का सामना करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


Bhabi ji Ghar Par Hain Cast Salary: Rohitash Gaud या Aasif Sheikh, जानें किसे मिलती है ज्यादा फीस, अंगूरी भाबी कमाती हैं इतना


Kangana Ranaut की बहन Rangoli Chandel ने उड़ाया Taapsee Pannu के साड़ी लुक का मजाक, कहा- क्रीपी फैन