Shammi Kapoor Birth Anniversary: अपने जमाने के मशहूर एक्टर शम्मी कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम उनकी जिंदगी के खास पलों को याद करते हैं. अपनी एक्टिंग और डॉयलॉग के कारण जाने जाने वाले शम्मी कपूर की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. जीवन ज्योति से 1953 में शम्मी कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था और 70 के दशक तक कई हिट फिल्में दीं.


इस दौरान उन्हें गीता बाली से प्यार हुआ था और वो उनकी पहली पत्नी बनी थीं. एक दिलचस्प वाकया शादी के वक्त ये हुआ था कि शम्मी कपूर ने शादी के वक्त गीता बाली की मांग में सिंदूर की जगह लिपस्टिक भरी थी. 


गीता बाली ने कई बार किया था इनकार
शम्मी कपूर और गीता बाली की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी. स्क्रीन पर दोनों साथ में खूब अच्छे लगते थे. 1955 में मिस कोका कोला के दौरान दोनों पहली बार एक दूसरे के नजदीक आए थे. शम्मी कपूर को जल्द ही लग गया था कि वो गीता बाली से प्यार करने लगे हैं. इस दौरान शम्मी कपूर ने कई बार गीता बाली को प्रपोज किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि, फाइनली 23 अगस्त 1955 को जुहू होटल में जब शम्मी ने प्रपोज किया था इस बार गीता बाली ने शादी के लिए हामी भर दी थी. शम्मी कपूर ने एक बार बताया था कि चार महीने तक कितनी बार गुस्सा, आंसू, कई कोशिशों के बार गीता ने उनका प्रपोजल उस दिन स्वीकार किया था. 


द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने बताया था- मुझे लगा था कि एक बार फिर मैं गीता को प्रपोज करूंगा वो मुस्कुरा कर ना में सिर हिला देंगी, पर इस बार ऐसा नहीं हुआ. गीता बाली ने तुरंत कहा- ओके शम्मी, चलो शादी करते हैं लेकिन शादी अभी तुरंत होनी चाहिए. इसके तुरंत बाद ही शम्मी ने जॉनी वॉकर, प्रोड्यूसर हरि वालिया जैसे दोस्तों की मौजूदगी मंदिर में जाकर शादी की थी. 


भारी बारिश के बाद दोनों मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान गीता बाली ने सलवार कमीज पहन रखी थी वहीं शम्मी कपूर ने कुर्ता-पजामा पहना था. पंडित जी ने यहीं सारी रस्में कराई थीं. जब मांग में सिंदूर भरने की बारी आई थी तो गीता बाली ने अपने पर्स से लिपस्टिक निकालकर शम्मी के हाथ में दिया था. तो शम्मी ने गीता की मांग में लिपस्टिक भरी थी.


ये भी पढ़ें- Karwachauth Special: शिल्पा शेट्टी से लेकर रकुल प्रीत तक बॉलीवुड वाइव्स ने स्पेशल तरीके से मनाया करवा चौथ, सिंदूर किया फ्लॉन्ट