जब इंटरव्यू में फैमिली के बारे में ज्यादा शेयर करना बोनी कपूर को पड़ गया था भारी, बच्चों से मांगी थी माफी
Boney Kapoor On Kids: बोनी कपूर कई बार अपने इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में कुछ ज्यादा बोल देते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने बच्चों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है.
![जब इंटरव्यू में फैमिली के बारे में ज्यादा शेयर करना बोनी कपूर को पड़ गया था भारी, बच्चों से मांगी थी माफी when sharing too much about family in an interview costed Boney Kapoor Apologise To Kids जब इंटरव्यू में फैमिली के बारे में ज्यादा शेयर करना बोनी कपूर को पड़ गया था भारी, बच्चों से मांगी थी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/f5e2b6188507aebdb3365844577021061715942386639355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boney Kapoor On His Kids: फिल्ममेकर बोनी कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ किसी से चुपी नहीं है. वो मीडिया के सामने अपने दिल की सारी बातें खोलकर रख देते हैं. बोनी कपूर के इसी मिजाज की वजह से उन्हें अक्सर अपने बच्चों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है. बोनी कपूर ने माना कि जब उनके बच्चे पब्लिकली सेंसिटिव मामलों पर चर्चा करने से नाखुश होते हैं तो यह उनके घर में बहुत भारी पड़ जाता है.
एबीपी लाइव से बातचीत में जब बोनी कपूर से पूछा गया कि क्या आपने अनजाने में अपने परिवार के बारे में प्रेस में बहुत कुछ बता दिया और जिसके बाद फैमिली में प्रॉब्लम हुई हो. इस पर बोनी कपूर ने कहा- 'ऐसा कई बार हो चुका है. जब भी मैं किसी इंटरव्यू में बैठता हूं मैं उनसे बोलता हूं कि आप मेरे बारे में पूछो मेरी फैमिली के बारे में नहीं क्योंकि कई बार मैं बहुत ज्यादा बोल जाता हूं और फिर बच्चे कहते हैं आप इतना क्यों बोलते हैं.'
बच्चों से मांगते हैं माफी
बोनी कपूर ने बताया मेरे बच्चों को लगता है कि बतौर एक्टर उनकी लाइफ के कुछ पहलुओं को ऑडियन्स को जानना चाहिए, न कि वो इंटरव्यू में जाकर बताएं. बोनी कपूर ने कहा- उसके बाद मैं उन्हें सॉरी बोलता हूं, मैंने गलती कर दी. साथ ही बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने बीते महीनों में कोई ऐसा इंटरव्यू नहीं दिया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े.
ऐसा हो जाता था हाल
बोनी कपूर ने उस समय को याद किया जब उनके बच्चे उनसे नाराज हो जाते थे जिसके आखिरी में हर कोई सिर्फ रो ही रहा होता था. बोनी कपूर ने बताया कि कैसे उनके बच्चे उन्हें डांटते हैं और अपने इमोशन्स दिखाते हैं. बोनी कपू ने कहा- वो मुझे डांटते हैं, मुझसे नाराज हो जाते हैं. नाराज होने के बाद बच्चे रोते हैं, मैं रोता हूं. मैं माफी मांगता हूं, वो कहते हैं- पापा सॉरी मत कहो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बोनी कपूर की फिल्म मैदान बीते महीने ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में अजय देवगन, प्रियामणि लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Srikanth OTT Release Date: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की 'श्रीकांत', जानें कब और कहां देख सकते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)