Shekhar Suman On Kangna Ranaut: एक वक्त पर इंडस्ट्री में जाना-माना नाम रहे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की थी. लेकिन अध्ययन सुमन का करियर बहुत ज्यादा दिन तक नहीं चल सका. हाल ही में शेखर सुमन ने इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में कॉर्नर किया गया था.


उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं इंडस्ट्री में कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स से हटाने के लिए गैंगअप किया. मैं इसे निश्चित रूप से जानता हूं. इन 'गैंगस्टर्स' का बहुत रसूख है और वे एक से ज्यादा खतरनाक हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे बाधाएं पैदा कर सकते हैं लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते.'' 


कंगना रनौत संग जुड़ा था अध्ययन का नाम


अध्ययन सुमन एक वक्त पर कंगना रनौत के काफी करीब थे और दोनों के इश्क के खूब चर्चे थे. साल 2008 से 2009 तक दोनों कुछ महीनों के लिए रिश्ते में थे, और 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़' में एक साथ काम करते भी नजर आए थे. लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए. इसके बाद अध्ययन ने कंगना रनौत पर उनका करियर खराब करने के कई संगीन आरोप लगाए थे. 


बेटे के साथ खड़े रहे थे शेखर सुमन


अध्ययन सुमन ने कई बार कहा है कि उनके पिता हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़े रहे. कंगना से ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए अध्ययन ने बताया कि उन्हें इससे उबरने में उनके पिता ने मदद की. उन्होंने कहा, “मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि कोई भी अच्छा या बुरा नहीं होता. जब आप किसी के साथ रिश्ते में आते हैं, तो हो सकता है कि आप एक-दूसरे के साथ रहने के लिए नहीं बने हों. और वो सोच के फिर मैं जिंदगी में आगे बढ़ा."


अध्ययन ने खुद बिगाड़ा अपना करियर


अध्ययन सुमन ने कंगना से ब्रेकअप के बाद उनपर काला जादू करने के कई संगीन आरोप लगाए थे. ऐसा कहा जाने लगा था कि कंगना रनौत ने उनका करियर खराब कर दिया. इस पर शेखर सुमन का रिएक्शन सामने आया था. शेखर ने कहा था कि असल में कंगना ने नहीं बल्कि खुद अध्ययन ने अपना करियर खराब किया. उन्होंने कहा कि अध्ययन ने अपनी जिंदगी में गलत लोगों का चुनाव किया जिसकी वजह से उनका करियर खराब हुआ. 


यह भी पढ़ें- Anurag Kashyap की इस हरकत से नाराज हो Shah Rukh Khan ने फोन कर लगाई थी डांट, अब निर्देशक ने खुद किया खुलासा