Raj Kundra Ex.Wife : मशहूर बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जब से पॉर्नोग्राफी केस में फंसे हैं तब से मीडिया की नज़रों से दूर रहते हैं. वो पैपराजी के सामने आते तो हैं, लेकिन चेहरे पर हमेशा एक मास्क लगा होता है. पॉर्नोग्राफी केस में फंसने के दौरान सबको लगा था कि राज और शिल्पा अब अलग हो जाएंगे, लेकिन दोनों के अटूट रिश्ता वो केस भी नहीं तोड़ पाया.
शिल्पा और राज अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जिंदगी जीते हैं. लेकिन ये बात सभी जानते हैं कि शिल्पा राज की पहली पत्नी नहीं हैं. एक्ट्रेस से पहले राज कुंद्रा की शादी कविता से हुई थी.लेकिन राज कुंद्रा ने कविता पर धोखा देने का आरोप लगाया था जिसके बाद उनका तलाक हो गया.
क्या था आरोप...
राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी कविता पर आरोप लगाया था कि उनका अफेयर उनके बहनोई के साथ है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राज ने ये खुलासा किया था.शिल्पा शेट्टी के पति ने बताया था, 'मैं, मेरी मां, पापा, बहन और उनके पति एक ही घर में रहते थे.मेरे बहनाई भारत से यूके सेटल होने आए थे. कविता मेरे बहनाई के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती थी खासतौर पर तब, जब मैं बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में बाहर होता था.'
बहनोई और पत्नी पर था सबको शक...
'मेरे परिवार के हर सदस्य...यहां तक मेरे ड्राइवर तक को उस पर शक होता था, उसने मुझसे कहा कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है पर मैंने उन लोगों की बात पर कभी भरोसा नहीं किया. मैंने दोनों परिवारों को खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश की.मेरी पत्नी और जीजा अक्सर साथ में बाहर जाते थे, साथ कमरे में बैठे रहते थे जिसके बाद मेरी बहन को भी शक होने लगा'
बाथरूम में पकड़ा फोन...
'मेरी बहन और जीजा जल्द ही भारत लौट आए क्योंकि वहां एक ही घर पर रहना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. दोनों के भारत आने के बाद मुझे पता चला कि मेरी पत्नी प्रग्नेंट है, डिलीवरी के बाद वो अजीब सी हरकतें करनी लगी. एक दिन बहन ने फोन किया और बहुत रोने लगी. उसने बताया कि उसे उसके पति के पास एक और फोन मिला है जिस पर प्यार वाले मैसेज हैं. मैंने वो नंबर मांगा और पता करवाया तो पता चला कि वो मेरे ही घर का नंबर है. एक दिन मैंने बाथरूम में चेक किया तो पता चला कि कविता के कपड़ों के बॉक्स में एक और फोन था जिससे वो मेरे बहनोई से बाथरूम में बात करती थी.' इस पूरे कांड के बाद साल 2006 में कविता और राज कुंद्रा का तलाक हो गया.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर असित मोदी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस