Shraddha Kapoor Proposal: पहाड़ों पर ले जाकर श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन को किया था प्रपोज, रिजेक्शन मिलने के बाद 4 लड़कों से करवाई थी पिटाई
Shraddha Kapoor Proposal: वरुण धवन ने हाल ही में श्रद्धा कपूर के प्रपोजल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि श्रद्धा ने उन्हें बचपन में प्रपोज किया था.
Shraddha Kapoor Proposal: एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में बिजी हैं. वो लगातार कई इंटरव्यू दे रहे हैं. वरुण धवन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बचपन की दोस्त श्रद्धा कपूर के बारे में बात की. वरुण ने बताया कि जब श्रद्धा 8 साल की थीं तो वो उन्हें पसंद करने लगी थीं और प्रपोज भी किया था. लेकिन वरुण ने रिजेक्ट कर दिया था.
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में वरुण धवन ने कहा, 'जब मैंने नताशा को पहली बार देखा था तो मुझे ये फीलिंग आई थी कि ये ही वो लड़की है. मैं 6Th क्लास में था. मुझे पता था कि कोई तो कनेक्शन है.'
इतने में ही वरुण धवन से फिर श्रद्धा कपूर प्रपोजल के बारे में सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या इसीलिए उन्होंने श्रद्धा के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था? तो वरुण ने कहा- नहीं.
वरुण ने कहा- 'हम आठ साल के थे. इस उम्र में कौनसा लड़का किसी लड़की को पसंद करता है? मैं बहुत कंफ्यूज था कि ये मुझे पहाड़ों में क्यों लेकर गई है...वहां पर जो भी हुआ हम सभी को पता है. उसके बाद की स्टोरी मैं आपको बताता हूं.'
View this post on Instagram
जब श्रद्धा ने वरुण को पिटवाया
वरुण धवन ने बताया कि श्रद्धा को घटना के दो साल बाद भी याद था और उन्होंने अपने दसवें बर्थडे पर उनकी पिटाई की थी. वरुण ने बताया, 'ये श्रद्धा के दसवें बर्थडे की पार्टी थी. उन्होंने मुझे अपने बर्थडे पर इंवाइट किया था. श्रद्धा ने फ्रॉक पहनी हुई थी. उस समय, लगभग चार लड़के थे जो श्रद्धा से प्यार करते थे. ये एक बर्थडे की पार्टी थी इसलिए हम सभी जंपिंग बैग में खेल रहे थे.'
'अचानक, इन लड़कों ने मुझे घेर लिया. उन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम्हें श्रद्धा पसंद क्यों नहीं है?' मैंने कहा, 'मुझे डांस कॉम्पिटिशन में इंटरेस्ट है.' वो बोले, 'नहीं, नहीं, तुम्हें श्रद्धा को पसंद करना होगा.' मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. उन्होंने मुझसे लड़ना शुरू कर दिया. मेरी पिटाई हुई. श्रद्धा ने उनसे मुझे पिटवाया क्योंकि मैं उसका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन, मैंने भी उनकी पिटाई की. ये बहुत ही फिल्मी सीन था. फिर मैंने डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और जीता भी. वे तीसरे नंबर पर आई.'