जब श्रद्धा कपूर को बड़े फिल्ममेकर ने ऑफर की थी इरॉटिक फिल्म, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस, यूं दिया था रिएक्शन
Shraddha Kapoor Shocking Revelation: श्रद्धा कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तब एक टॉप फिल्ममेकर ने उन्हें एक इरॉटिक फिल्म ऑफर की थी.
![जब श्रद्धा कपूर को बड़े फिल्ममेकर ने ऑफर की थी इरॉटिक फिल्म, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस, यूं दिया था रिएक्शन when shraddha Kapoor was offered erotic thriller film by top filmmaker actress got confused gave this reaction जब श्रद्धा कपूर को बड़े फिल्ममेकर ने ऑफर की थी इरॉटिक फिल्म, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस, यूं दिया था रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/8fc8ad6d0ab9598e57836223cb9661dc1679991214586587_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Kapoor Revelation: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. फिल्म 'आशिकी' से श्रद्धा को रातोंरात सफलता हासिल हुई थी. श्रद्धा बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं. हालांकि एक बड़े एक्टर की बेटी होने के बावजूद श्रद्धा के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं था. श्रद्धा ने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही थीं, तब उन्हें कुछ ऐसे रोल भी ऑफर हुए थे, जिन्हें वो नहीं करना चाहती थीं.
'तीन पत्ती' से किया डेब्यू
श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, जिसका खामियाजा श्रद्धा ने भुगता. तीन पत्ती के फ्लॉप होने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'माय फ्रेंड पिंटू' भी उनके हाथ से निकल गई. यही नहीं, इसके बाद एक टॉप डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को एक इरॉटिक फिल्म का ऑफर दिया. इस ऑफर के मिलने के बाद श्रद्धा पूरी तरह कंफ्यूज हो गई थीं.
दरअसल, श्रद्धा समझ नहीं पा रही थीं कि वे फिल्ममेकर को कैसे कहें कि वे इस तरह की फिल्में करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्ममेकर को अपनी मंशा बता दी. श्रद्धा ने फिल्मफेयर से इंटरव्यू में कहा था, "तीन पत्ती’ की रिलीज से पहले मैने ‘माय फ्रेंड पिंटू’ के लिए ऑडिशन दिया था, मैं इस प्रोजेक्ट में किसी भी कीमत पर काम करना चाहती थी मैने इसके लिए अपना दिन रात दिया था. हालांकि, जब मुझे कॉल आया कि आपकी जगह किसी और को कास्ट कर लिया गया है तब मैं अपने कमरे में पूरे तीन दिनों तक रोती रही थी". बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई श्रद्धा-रणबीर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa: रुपाली गांगुली के इस पोस्ट से जागीं फैंस की नई उम्मीदें, अनुपमा की कहानी में आएगा न्यू ट्विस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)