Geeta Dutt Trivia: जब एक झूठे खत की वजह से टूट गया था गुरु दत्त का अपनी पत्नी से रिश्ता, जानें क्या था पूरा मामला
Geeta Dutt Trivia: प्यासा, कागज के फूल और साहब बीबी और गुलाम जैसी दमदार फिल्में देने वाले गुरु दत्त अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब चर्चा में रहे थे
![Geeta Dutt Trivia: जब एक झूठे खत की वजह से टूट गया था गुरु दत्त का अपनी पत्नी से रिश्ता, जानें क्या था पूरा मामला When Singer Geeta Dutt Writes Fake Letter to Husband Guru Dutt in name the name of waheeda rahman Geeta Dutt Trivia: जब एक झूठे खत की वजह से टूट गया था गुरु दत्त का अपनी पत्नी से रिश्ता, जानें क्या था पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/15913ffef1a439dce55b140c78bfc6111661688557627398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Geeta Dutt Trivia: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में गुरु दत्त (Guru Dutt) को बहुत ही शानदार फिल्म निर्देशक माना जाता है. गुरु दत्त के बारे में ये बात मशहूर थी कि जितनी रील में दूसरे निर्देशक पूरी फिल्म बना लेते थे, उतनी रील तो गुरु दत्त ऐसे ही बरबाद कर देते थे. गुरु दत्त ने अपनी पर्सनल लाइफ में वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) से अफेयर (Affair) को लेकर भी बहुत सुर्खियां बटोरी. उनके वहीदा रहमान से अफेयर के चलते एक बार उनकी पत्नी गीता दत्त ने उनकी जासूसी करने के लिये एक झूठा खत तक लिख दिया था. आईए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला.
गीता दत्त का वहीदा रहमान के नाम से लिखा खत
बात उन दिनों की है जब गुरु दत्त और वहीदा रहमान के अफेयर की खबरें खूब छप रही थीं. इसी के चलते गीता दत्त ने गुरु दत्त और वहीदा रहमान को रंगे हाथ पकड़ने के लिये एक बार अपने पति को मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान के नाम से झूठा खत तक लिख दिया था. ये खत गीता दत्त ने अपने पति गुरु दत्त की जासूसी के लिये लिखा था.
खत का पकड़ना
जब गीता दत्त का लिखा खत गुरु दत्त को मिला तो वो फौरन खत लेकर अपने दोस्त अबरार अल्वी के पास गए. अबरार अल्वी खत को देखकर फौरन समझ गये कि खत वहीदा रहमान ने नहीं लिखा. गुरु दत्त अबरार अल्वी के साथ उस जगह पर पहले से पहुंच गये जहां पर खत में बुलाया गया था. गुरु दत्त के आने के कुछ देर बाद उस जगह पर गीता दत्त अपनी सहेली के साथ पहुंची. गीता दत्त को देखकर गुरु दत्त दंग रह गये. इसके बाद जब गुरु दत्त (Guru Dutt) घर गये तो उनका पत्नी गीता दत्त (Geeta Dutt) के साथ खूब झगड़ा हुआ. इस झगड़े का नतीजा ये रहा कि गीता दत्त अपने पति गुरु दत्त से हमेशा के लिये अलग हो गईं. इस वाकये के बाद दोनों का तलाक (Divorced) हो गया.
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने खुद को आखिर क्यों बताया गरीब ? बोलीं- हमारा पूरा खानदान है...
Ishaan Khatter: ईशान खट्टर ने समुद्र किनारे खरीदा अपना पहला घर, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)