जब Smita Patil ने रात 2 बजे घबराकर किया था Amitabh Bachchan को किया था कॉल और फिर....
साल 1983 में आई फ़िल्म 'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसकी भनक एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) को एक दिन पहले ही लग गई थी.
![जब Smita Patil ने रात 2 बजे घबराकर किया था Amitabh Bachchan को किया था कॉल और फिर.... When Smita Patil panicked at 2 o'clock in the night, Amitabh Bachchan called Amitabh and then.... जब Smita Patil ने रात 2 बजे घबराकर किया था Amitabh Bachchan को किया था कॉल और फिर....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/81abff123f8f5479b7e627dc4a2331d61661340718977302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Smita Patil Worn Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अनिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दूसरी बार कोरोना हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. बिग बी की कोरोना की खबर आते ही फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन को ऐसे ही सदी का महानायक नहीं कहा जाता है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज हम आपको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब कुली के सेट पर बिग बी बुरी तरह घायल हो गए थे. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन के साथ हुए इस हादसे का आभास एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) को पहले ही हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मिता पाटिल ने 'कुली' के सेट पर हुए हादसे से ठीक एक रात पहले अमिताभ से जुड़ा एक डरावना सपना देखा था जिसके बाद वो बहुत ही ज्यादा घबरा गईं थीं . स्मिता वो सपना देखने के बाद इतना घबरा गईं थी कि उन्होंने रात करीब 2 बजे ही अमिताभ बच्चन को फोन कर दिया था. इससे पहले फिल्मों के सेट पर अमिताभ और स्मिता की एक-दो बार मुलाकात हो चुकी थी. लेकिन उनकी कोई खास दोस्ती नहीं थी. ऐसे में जब स्मिता पाटिल ने आधी रात को कॉल किया तो अमिताभ बच्चन भी परेशान हो गए थे.
बिग बी को लेकर स्मिता ने देखा था सपना
अमिताभ को आधी रात फोन करके स्मिता ने पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?' इसका जवाब बिग बी ने 'हां' में दिया. लेकिन जब अमिताभ ने इतनी रात गए फोन करने की वजह पूछी तो स्मिता ने ने उन्हें बताया कि, मैंने आपको लेकर एक भयानक सपना देखा है. अमिताभ को तब स्मिता ने अपना ख्याल रखने की भी सलाह दी थी.
वहीं, अगले दिन ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 'कुली' के लिए फाइट सीन शूट करना था. हालांकि, सभी मुश्किल स्टंट उन्होंने बड़े आराम से शूट कर लिए थे लेकिन एक सिंपल फाइट सीन में बिग बी बड़े हादसे का शिकार हो गए थे. अमिताभ कई दिनों तक कोमा में रहे. लेकिन उनके फैंस और चाहने वालों की प्रार्थनाओं ने बिग बी को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया था.
Vikram Vedha: विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच दिखी जंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)