Watch: खुद को सीनियर एक्टर बता Sonam Kapoor ने दिखाए टैंट्रम, वायरल वीडियो पर Rajkumar Rao ने दिया ये रिएक्शन
Rajkumar Rao With Sonam Kapoor: राजकुमार राव और सोनम कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों आपस में बात करते दिख रहे हैं और सोनम खुद को सीनियर कहती नजर आ रही हैं.

Rajkumar Rao With Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सोनम कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनम कपूर और राजकुमार राव आपस में बात करते दिख रहे हैं. इसे लेकर सोनम कपूर को ट्रोल भी किया जा रहा है. अब इस पर राजकुमार राव का रिएक्शन सामने आया है. वीडियो में सोनम कपूर एक्टर राजकुमार पर पर हावी होती दिख रही हैं. इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. अब ऐसे में अपनी आने वाली फिल्म भीड़ के प्रमोशन में लगे राजकुमार राव का इसे लेकर रिएक्शन सामने आया है.
वीडियो के बारे में पूछे जाने पर, राजकुमार ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत कहा, “यह बहुत पुराना वीडियो है. सोनम सबसे अच्छी लड़कियों में से एक हैं और उनका इतना बड़ा दिल है, केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए. वह लोगों की मदद के लिए हमेशा मौजूद रहती हैं. वह एक असाधारण लड़की और एक प्रिय मित्र है और वह वीडियो भी ए़डिटेड है और यह बहुत समय पहले हुआ था. वह सिर्फ अपनी बात सामने रख रही थी और मैं अपनी बात सामने रख रहा था.''
I swear Sonam Kapoor comes off as pretentious and so out of touch with reality here. Props to Rajkummar Rao for resisting the urge to throw an angry bird at her.
— SundarFam (@DinkinFlicka_FC) March 11, 2023
pic.twitter.com/OBmbUmXokW
ये वायरल वीडियो साल 2015 का है. इसमें सोनम ने बात की कि उनके लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म में भूमिका निभाना और बॉलीवुड में उनकी कठिनाइयों के बारे में कितना मुश्किल था. इस वीडियो में सोनम कपूर बात शुरू करती हैं और कहती हैं कि "मुझे क्यों शुरू करना है क्योंकि मैं यहां एक सीनियर एक्टर हूं." इसी दौरान राजकुमार ने बॉलीवुड में अपने संघर्षों के बारे में भी बात की और कहा, “बहुत से लोग मुख्य भूमिका के लिए मेरा ऑडिशन नहीं लेना चाहते थे. कभी-कभी शायद लुक्स के लिए. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या महसूस किया, कभी-कभी वे उन हिस्सों के लिए मेरा ऑडिशन भी नहीं लेना चाहते थे. जो मैंने निभाए हैं.”
यहां बता दें कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म भीड़ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के संघर्षों को दिखा गया है. फिल्म में अपने कंटेंट को लेकर विवादों में भी है. कई कट्स के बाद फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे खूब तारीफें मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

