जब रामानंद सागर की Ramayan की स्टारकास्ट को फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम, अरुण गोविल बोले- भरोसे को धोखा देने...
Ramanand Sagar Ramayan: रामानंद सागर की रामायण की स्टारकास्ट को आज भी लोग भगवान के रूप में पूजते हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें इंटीमेट फोटोशूट करवाने के लिए कई लोग मोटी रकम देना चाहते थे.
![जब रामानंद सागर की Ramayan की स्टारकास्ट को फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम, अरुण गोविल बोले- भरोसे को धोखा देने... when Star Cast of Ramanand Sagar Ramayana getting huge amount for intimate photoshoot Arun Govil Reveals dipika chikhlia जब रामानंद सागर की Ramayan की स्टारकास्ट को फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम, अरुण गोविल बोले- भरोसे को धोखा देने...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/b0ddc28ee7e4bfb108d264bed702b07e1688291576359742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramanand Sagar Ramayan: रामानंद सागर की रामायण दर्शकों के दिलों में बसती है. यही वजह है कि टेलीकास्ट होने के 36 सालों बाद भी इसे कोई भुला नहीं पाया है. अब जहां आदिपुरुष में एक्टर्स के डायलॉग से लेकर कास्टयूम पर तक सवाल खड़े हो रहे हैं इसी बीच इसे रिटेलीकास्ट करने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया. जिसके बाद इसे फिर से प्रसारित किए जाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में टेलीविजन पर इसके प्रसारण से पहले इसमें राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. जहां उन्होंने उस जमाने के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.
स्टारकास्ट को बोल्ड फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम
अरुण गोविल, जिन्हें आज तक रामानंद सागर की रामायण के राम के रूप में जाना जाता है ने खुलासा किया कि सीरियल की स्टारकास्ट को इंटीमेट फोटोशूट के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, "जब हम 'रामायण' की शूटिंग कर रहे थे, तो कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं ने मुझसे और अन्य कलाकारों से इंटीमेट फोटोशूट करने के लिए संपर्क किया. वो इतने परेशान हो गए थे कि वे इसके लिए इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार थे, लेकिन हममें से किसी ने भी उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया क्योंकि हमें विश्वास था कि हमारे दर्शक हमें देखते हैं और हम पर भरोसा करते हैं. हम पैसे के लिए उनके भरोसे को धोखा देने का जोखिम कभी नहीं उठा सकते."
मॉरिशस में बीच सड़क पर अरुण गोविल के सामने लेट गए थे लोग
अरुण गोविल ने द कपिल शर्मा शो में ये भी खुलासा किया कि एक बार जब वो मॉरिशस में अपनी पत्नी के साथ गए थे तब एक अजीब किस्सा हुआ. दरअसल अरुण गोविल अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे उसी बीच कुछ लोग वहां रुक गए. जिन्होंने रामायण देखी हुई थी. इसके बाद वो लोग बीच सड़क पर साष्टांग दंडवत करने लगे. जिसे देखकर वो और उनकी पत्नी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले Shilpa Agnihotri को आशिर्वाद देने आए उनके मृतक पिता! एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)